एआर रहमान उस बयान से विवादों में हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि कम्युनल वजहों से उन्हें बॉलीवुड में 8 सालों से काम नहीं मिला। उनके बयान की जमकर आलोचना हुई, जिसके बाद कई लोग उनके सपोर्ट और कई उनके खिलाफ उतर आए हैं। इसी बीच रामगोपाल वर्मा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया, जिसमें दावा किया गया कि ऑस्कर दिलाने वाला गाना जय हो, एआर रहमान नहीं बल्कि सुखविंदर ने कंपोज किया था। अब राम गोपाल वर्मा ने इन दावों पर सफाई दी है। राम गोपाल वर्मा ने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) पर लिखा है, ‘सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि “जय हो” गाने को लेकर मेरी बातों को गलत समझा गया है। मेरे लिए एआर रहमान सबसे बेहतरीन संगीतकार हैं और बहुत अच्छे इंसान भी हैं। वह कभी किसी का श्रेय नहीं छीनते। उम्मीद है कि इससे इस मामले को लेकर फैली गलतफहमियां और नकारात्मक बातें खत्म होंगी।’ वायरल वीडियो में क्या था दावा राम गोपाल वर्मा ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि एआर रहमान, सुभाष घई के लिए फिल्म युवराज का गाना कंपोज कर रहे थे। उन्हें गाना देने में देरी हो रही थी, जिसके बाद सुभाष घई ने सुखविंदर से वो गाना बनवाया था। उस समय उस गाने को रिजेक्ट कर दिया गया, जो बाद में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में इस्तेमाल किया। वो गाना जय हो था, जिसके लिए एआर रहमान को ऑस्कर मिला था। सिंगर सुखविंदर भी दे चुके हैं इस दावे पर सफाई राम गोपाल वर्मा के वायरल इंटरव्यू पर सुखविंदर सिंह भी सफाई दे चुके हैं। उन्होंने 2024 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जय हो गाना उन्होंने कंपोज नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ गाने को आवाज दी थी, इसके कंपोजर एआर रहमान ही हैं।
राम गोपाल वर्मा की विवादित बयान पर सफाई:कहा था- एआर रहमान ने कंपोज नहीं किया जय हो गाना, अब बोले- वो किसी का क्रेडिट नहीं छीनते