रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म धुरंधर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था, जिसमें संजय दत्त को छोड़ फिल्म की बाकी कास्ट शामिल हुई। इस खास मौके पर रणवीर सिंह खूब मस्ती करते नजर आए। ट्रेलर लॉन्च इवेंट का कई वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है, उनमें से एक में रणवीर संजय दत्त का डायलॉग कॉपी करते दिख रहे हैं। वीडियो में नजर आता है कि वहां मौजूद फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर रणवीर से संजय दत्त की नकल करने के लिए बोलते हैं। रणवीर हंसते हुए कहते हैं कि आप ने तो ट्रेलर में दिखा दिया। अगर मैं बोल दूंगा तो वायरल हो जाएगा। फिर थोड़ा झिझकने के बाद वो ट्रेलर में दिखाए गए संजय दत्त के डायलॉग को उनके अंदाज में कॉपी करते हैं। रणवीर के डायलॉग बोलते ही तालियां बजने लगती हैं। बता दें कि धुरंधर में संजय दत्त विलेन का रोल निभा रहे हैं। उनके किरदार का नाम जिन्न है, जो बेहद ही खूंखार और बेरहम होता है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भावुक हुए रणवीर सिंह मंगलवार को फिल्म धुरंधर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद रही। इस दौरान रणवीर सिंह मीडिया से बातचीत में काफी भावुक हो गए। नम आंखों के साथ एक्टर पसीना पोंछते दिखे। 5 दिसंबर को रिलीज होगी धुरंधर फिल्म धुरंधर को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। आदित्य इससे पहले फिल्म उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक बना चुके हैं। जियो स्टूडियो के बैनर तले बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का कंपोजिशन शाश्वत ने किया है, जिसमें सिंगर जैस्मिन और हनुमान काइंड ने आवाज दी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन फीमेल लीड हैं।
रणवीर सिंह ने उतारी संजय दत्त की नकल:धुरंधर ट्रेलर लॉन्च में एक्टर ने मजाकिया अंदाज कहा- अगर बोल दूंगा तो वायरल हो जाएगा