मोटू-पतलू सिखाएंगे इनकम टैक्स के गुर:स्कूली बच्चों में जागरुकता बढ़ाना मकसद; CBSE बोर्ड ने 8 कॉमिक बुक्स पब्लिश की

CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने स्टूडेंट्स को इनकम टैक्स पढ़ाने का एक बेहद मजेदार तरीका ईजाद किया है। स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए बोर्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ कोलैबोरेट करके पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर्स पर आधारित कॉमिक बुक्स लाने जा रहा है। यह पहल ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत की गई है। इसके अंतर्गत 8 कॉमिक बुक्स पब्लिश की जा चुकी हैं। फिलहाल इन्हें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और गुजराती पांच भाषाओं में जारी किया गया है। मोटू-पतलू सिखाएंगे बच्चो को टैक्स इस दिलचस्प सीरीज का मकसद स्कूली बच्चों को इनकम टैक्स के बारे में पढ़ाना है। इस सीरीज में ‘मोटू-पतलू’ के कार्टून कैरेक्टर्स के जरिए बच्चों को इनकम टैक्स को लेकर जागरूक किया जाएगा। कॉमिक बुक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… बोर्ड ने CBSE से संबंधित सभी स्कूलों से कहा है कि इन कॉमिक बुक्स को स्टूडेंट्स, पेरेंट्स, टीचर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए। CBSE ने कहा कि स्टूडेंट्स को इनकम टैक्स के बारे में जागरूक करने और इससे संबंधित एक्टिविटीज करने के लिए स्कूल इन कॉमिक बुक्स का कंटेंट इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि बच्चों को इनकम टैक्स भरने को लेकर जानकारी हो और वो जागरूक नागरिक बन सकें। सर्दियों वाले स्कूलों के लिए बोर्ड प्रैक्टिकल्स की डेट जारी CBSE ने सर्दियों वाले स्कूलों के 2025-26 सेशन के लिए 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम्स, प्रोजेक्ट असेसमेंट्स और इंटरनल असेसमेंट की तारीख जारी कर दी हैं। CBSE से संबंधित देश-विदेश के स्कूलों का 2025-26 सेशन 1 जनवरी से शुरू होगा। अब क्योंकि सर्दी के इलाकों वाले स्कूल जनवरी में बंद रहेंगे, उनके प्रैक्टिकल एग्जाम्स, प्रोजेक्ट असेसमेंट और इंटरनल असेसमेंट का काम 5 नवंबर 2025 से शुरू होकर 6 दिसंबर 2025 तक चलेगा। ——————————— ऐसी ही और खबरें पढ़ें… इंसानों की चापलूसी कर रहा AI:सही की बजाए वो जवाब दे रहा जो यूजर सुनना चाहता है; रिसर्च में सामने आई सच्चाई AI इंसानों की हां में हां मिलाने का काम कर रहा है। हाल ही में हुई एक रिसर्च में सामने आया है कि AI मॉडल्स इंसानों से भी ज्यादा चापलूस हैं। यूजर्स के खतरनाक या चालाकी भरे व्यवहार को भी AI सही ठहरा रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *