लंबे समय से अभिषेक बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट रहे अशोक सावंत का 9 नवंबर को निधन हो गया। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिख अशोक सावंत को श्रद्धांजलि दी है। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अशोक सावंत के साथ अपनी फोटो शेयर कर दुख जताया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में ये भी बताया पिछले कुछ सालों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। इसके बाद भी वो अपना काम पूरी लगन के साथ कर रहे थे। अपने नोट में अभिषेक ने कहा कि ‘अशोक दादा’ पहले व्यक्ति थे जिनके पैर उन्होंने अपनी फिल्मों के पहले शॉट से पहले सेट पर छूए थे। अभिषेक लिखते हैं- ‘अशोक दादा और मैंने 27 सालों से अधिक समय तक एक साथ काम किया है। वो मेरी पहली फिल्म से ही मेरा मेकअप कर रहे हैं। वो सिर्फ मेरी टीम का हिस्सा नहीं थे, वो मेरे परिवार का हिस्सा थे। उनके बड़े भाई दीपक करीब 50 साल तक मेरे पिता के मेकअप मैन रहे हैं। पिछले कुछ सालों से वो बीमार थे इसलिए हमेशा मेरे साथ सेट पर नहीं रह पाते थे। लेकिन जब भी मैं शूटिंग कर रहा होता था, एक भी दिन ऐसा नहीं होता था जब वह मुझ पर नजर न रखते हो। यह सुनिश्चित करते कि उनका असिस्टेंट मेरा मेकअप कैसा कर रहा है। वो सबसे प्यारे, सौम्य और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट, गर्मजोशी से गले लगाना और उनके बैग में रखे कुछ अद्भुत नमकीन चिवड़ा या भाकर वड़ी।’ अभिषेक आगे लिखते हैं- ‘कल रात हमने उन्हें खो दिया। वो पहले व्यक्ति थे जिनका पैर छूकर मैं आशीर्वाद लेता था, जब भी मैं किसी नई फिल्म का पहला शॉट देता था। अब से शॉट के पहले मुझे आसमान की ओर देखना होगा और जानना होगा कि आप नीचे देखेंगे और मुझे आशीर्वाद देंगे। धन्यवाद दादा, आपके प्यार, आपकी देखभाल, आपकी गरिमा, आपकी टैलेंट और आपकी मुस्कान के लिए। काम पर जाने के बारे में सोचना और यह जानना कि आप मेरे साथ नहीं होंगे, ये दिल तोड़ने वाला है। मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि आप वहां पर शांति से रहें और जब हम फिर मिलेंगे तो मैं आपको प्यार से गले लगाने का इंतजार करूंगा। आपकी आत्मा को शांति और सुख मिले। ओम शांति।’ एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स दुख जाहिर कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने टूटे हुए दिल वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की। एक्टर जैकी श्रॉफ ने लिखा- ‘ओम शांति, वो सौम्य इंसान थे। मेरी संवेदनाएं हैं।’ इसके अलावा रेमो डिसूजा, लारा दत्ता, जोया अख्तर, अहाना कुमरा और तरुण मनसुखानी जैसे सेलेब्स ने भी कमेंट के जरिए श्रद्धांजलि दी है। अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ‘राजा शिवाजी’ और शाहरुख खान-स्टारर ‘किंग’ में खलनायक के रूप में दिखाई देंगे।
मेकअप आर्टिस्ट के निधन पर अभिषेक बच्चन हुए इमोशनल:बोले- पहले व्यक्ति थे जिनके पैर छूकर फिल्म में काम से पहले आशीर्वाद लेता था