मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी से भिड़े रणवीर सिंह:ट्विनिंग कर दीपिका पादुकोण का हाथ थामे बाहर निकले, तस्वीरें क्लिक करने से रोक; दावा- बेटी दुआ साथ थी

धुरंधर की सक्सेस के बीच रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नए साल का जश्न मना रहे थे। रविवार को कपल लॉन्ग वेकेशन से मुंबई लौट आए हैं। कपल को एक-दूसरे का हाथ थामे हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। रणवीर सिंह की पैपराजी से हुई बहस! एयरपोर्ट से निकलते हुए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पैपराजी को पोज दिए। जैसे ही दीपिका कार के नजदीक पहुंचीं, वैसे ही पैपराजी उनके पीछे जाते हुए कार के करीब आ गए। ये देखकर रणवीर सिंह ने पैपराजी को हाथ देकर रोका और लगातार तस्वीरें क्लिक न करने की अपील करते रहे। इस दौरान रणवीर-दीपिका की सिक्योरिटी टीम भी पैपराजी को पीछे करती दिखी। पैपराजी विरल भयानी के पेज पर रणवीर के वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वो दीपिका नहीं बल्कि बेटी दुआ को कैमरों की नजरों से बचा रहे थे। हालांकि सामने आए किसी भी वीडियो में उनकी बेटी दुआ की झलक नजर नहीं आई है। रणवीर सिंह की धुरंधर ने तोड़े कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड फिल्म धुरंधर लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी। साल के आखिरी महीने में रिलीज होने के बावजूद ये साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस क्लैश से कई फिल्मों को पीछे कर दिया है। दरअसल, धुरंधर की रिलीज के 20 दिन बाद कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी रिलीज हुई थी। लॉन्ग रन के बावजूद फिल्म धुरंधर ने कार्तिक की फिल्म से ज्यादा कमाई की। इसके बाद धुरंधर का क्लैश धर्मेंद्र और अगस्त्या नंदा की फिल्म इक्कीस से हुई और इक्कीस भी धुरंधर के सामने टिके रहने में नाकाम हुई। अब सिनेमाघरों में धुरंधर का मुकाबला प्रभास की फिल्म राजा साब से हो रहा है। 19 मार्च को रिलीज होगी धुरंधर 2 पहली कामयाब फिल्म के बाद अब धुरंधर 2, 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसका बॉक्स ऑफिस क्लैश केजीएफ स्टार यश की मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया फिल्म टॉक्सिक से होने वाला है। दोनों ही बड़े बजट की बड़ी फिल्में हैं, देखना होगा कि इस क्लैश में किस फिल्म को फायदा होगा और किसे नुकसान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *