माता की चौकी में भावुक हुईं एक्ट्रेस सुधा चंंद्रन:भजन गाया फिर जोर-जोर से हंसने लगीं, संभालते नजर आए परिवार के सदस्य और दोस्त

एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर सुधा चंद्रन ने हाल ही में अपने घर में माता की चौकी रखी थी। अब चौकी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भक्ति में लीन नजर आई हैं। कहीं एक्ट्रेस होश खोती दिखीं, तो कभी वो जोर-जोर से हंसती नजर आई हैं। इस दौरान उनके परिवार के लोग उन्हें संभालते दिखे। शनिवार को सुधा चंद्रन ने माता की चौकी रखी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से सीनियर एक्टर किरण कुमार, समेत कई टीवी कलाकार भी मौजूद थे। चौकी के दौरान सुधा ने माइक पर भजन गाए और क्लासिकल डांस भी किया। हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के सोशल मीडिया पेज से माता की चौकी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस सुधा चंद्रन भक्ति में लीन दिखीं। कुछ देर वो खड़ी-खड़ी होश खोती नजर आईं। परिवार के सदस्यों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया, जिसके बाद वहां मौजूद पति रवि दांग उन पर फूल बरसाने लगे। सुधा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जोर-जोर से हंसती नजर आ रही हैं। इस दौरान टीवी शो अनुपमा एक्ट्रेस जसवीर कौर, सुधा को थामी नजर आईं। बता दें कि सुधा चंद्रन पॉपुलर एक्ट्रेस और भरतनाट्यम डांसर हैं। उन्हें टीवी शो कहीं किसी रोज में रमोला सिकंदर का किरदार निभाने से देशभर में पहचान मिली थी। इसके अलावा वो पॉपुलर शोज रिश्ते, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, शाका लाका बूम बूम, किस देश में है मेरा दिल, कस्तूरी, कलश, अदालत, नागिन, नागिन 3 और नागिन 6 में नजर आ चुकी हैं। सुधा चंद्रन ने साल 1985 में आई तमिल फिल्म मयूरी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 1986 में तमिल फिल्म मयूरी को हिंदी में नाचे मयूरी टाइटल के साथ बनाया गया, जिससे सुधा चंद्रन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। हिंदी और तमिल के अलावा सुधा चंद्रन तेलुगु और मलयाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *