भिवानी के दो सरकारी कर्मचारियों ने बिहार के पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल स्टेडियम में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 में 6 मेडल अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 1300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। मेडल विजेता दोनों कर्मचारियों अमरजीत व गांव बड़ेसरा निवासी अमित का शनिवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान समर्थ ग्रीन सोसाइटी के सदस्यों ने गांव शिमली निवासी शिक्षक भूपेंद्र चाहर के पुत्र रंजन चाहर को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने पर सम्मानित किया। दोनों खिलाड़ियों ने जीते मेडल ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 में भिवानी की डीसी कॉलोनी निवासी और हरियाणा परिवहन विभाग में उप निरीक्षक के पद पर तैनात अमरजीत ने 40 से 60 आयु वर्ग में 4 बाई 100 मीटर रिले रेस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इसके अलावा 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, 400 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में गांव बड़ेसरा के रहने वाले और बागवानी विकास अधिकारी अमित ने ट्रैक पर अपनी चमक बिखेरी। अमित ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तीन अलग-अलग स्पर्धाओं में मेडल जीते। उन्होंने 100 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक, 200 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल तथा 4 बाई 100 मीटर रिले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
भिवानी के 2 खिलाड़ियों ने बिहार में जीते 6 मेडल:सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाया दमखम, वापस लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत