हरियाणा के पूर्व सांसद चौधरी कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को राजस्थान पिकलबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है। पिकलबॉल टेनिस और बैडमिंटन की तरह खेले जाने वाला गेम है। यह बैडमिंटन के आकार के कोर्ट पर खेला जाता है, जिसमें एक नेट होता है। भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने इसे 2016 में इस खेल को मान्यता दी थी। राजस्थान में पिकलबॉल गेम काफी फेमस है। वहीं अपनी नियुक्त पर भव्य बिश्नोई ने आभार बताया है। भव्य ने अपने X हैंडल पर पोस्ट की है, जिसमें लिखा है ” राजस्थान पिकलबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त होने पर गौरवान्वित हूं। राज्य में इस रोमांचक खेल के विकास में योगदान देने के लिए दिए गए विश्वास और अवसर के लिए भारतीय पिकलबॉल एसोसिएशन का हार्दिक आभार”। पिकलबॉल एसोसिएशन की ओर से जारी किया गया पोस्टर… राजस्थान में भव्य की है ससुराल बता दें कि भव्य बिश्नोई का राजस्थान से सीधा जुड़ाव है। उनकी शादी 2020 बैच की IAS परी बिश्नोई से हुई है जो राजस्थान के बीकानेर जिले के गांव काकरा की रहने वाली हैं। परी बिश्नोई ने 2019 में UPSC की परीक्षा में 30वां रैंक हासिल किया था। उन्हें सिक्किम कैडर अलॉट हआ था। साल 2022 में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भव्य बिश्नोई पहली बार विधायक बने थे। उनके पहले इस सीट पर उनके पिता कुलदीप बिश्नोई विधायक थे। उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। जिसमें भाजपा ने भव्य को अपना प्रत्याशी उतारा था। कल से बेंगलुरु में होंगे गेम भव्य बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान पिकलबॉल की टीम 13-16 नवंबर 2025 तक बेंगलुरु, कर्नाटक में होने वाले आईपीए पिकलबॉल नेशनल्स में भाग लेगी। भव्य बिश्नोई ने पूरी टीम का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी है।
भव्य बिश्नोई बने राजस्थान पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष:कहा- नई जिम्मेदारी पर गौरवान्वित हूं, कल से बेंगलुरु में शुरू होंगे गेम