बॉम्बे हाईकोर्ट में आनंद एल. राय के खिलाफ केस दर्ज:एरोस इंटरनेशनल ने ₹84 करोड़ के मुआवजे की मांग की, रांझणा की गुडविल चुराने का आरोप

बॉलीवुड में कॉपीराइट विवाद ने तूल पकड़ लिया है। एरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने बॉम्बे हाई कोर्ट में फिल्ममेकर आनंद एल. राय और उनकी प्रोडक्शन कंपनी कलर येलो मीडिया एंटरटेनमेंट एलएलपी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एरोस का आरोप है कि आनंद राय की नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (2025) को जानबूझकर 2013 की हिट फिल्म ‘रांझणा’ का ‘स्पिरिचुअल सीक्वल’ बताकर प्रचारित किया गया, जिससे उनकी गुडविल का अवैध फायदा उठाया गया। कंपनी ₹84 करोड़ के मुआवजे की मांग कर रही है। यह केस कमर्शियल आईपी सूट और इंटरिम एप्लीकेशन पर आधारित है, जिसमें ट्रेडमार्क उल्लंघन, कॉपीराइट उल्लंघन और पासिंग ऑफ के आरोप लगाए गए हैं। एरोस के वकीलों का कहना है कि ‘रांझणा’ की कहानी, किरदारों और थीम्स को ‘तेरे इश्क में’ में कॉपी किया गया है। फिल्म का प्रोमो, ट्रेलर और मार्केटिंग में ‘रांझणा’ का जिक्र बार-बार किया गया, बिना किसी अनुमति के। एरोस का दावा है कि ‘रांझणा’ ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी और यह उनकी प्रमुख संपत्ति है। ‘रांझणा’ आनंद एल. राय की ही डायरेक्शन वाली फिल्म थी, जिसमें धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल मुख्य भूमिकाओं में थे। यह बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी एक रोमांटिक ड्रामा थी, जो एकतरफा प्यार की कहानी पर आधारित थी। एरोस ने इसका प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन किया था। वहीं, ‘तेरे इश्क में’ आनंद राय के बैनर कलर येलो मीडिया एंटरटेनमेंट एलएलपी से बनी है। कोर्ट में दाखिल याचिका के अनुसार, आनंद राय ने ‘रांझणा’ के ट्रेडमार्केड टाइटल, टैगलाइन और विजुअल एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया। उदाहरण के लिए, प्रोमोशनल मटेरियल में ‘रांझणा’ जैसी लोकेशन, संगीत स्टाइल और इमोशनल टोन दिखाया गया। एरोस ने साक्ष्य के रूप में पोस्टर्स, टीजर और इंटरव्यू क्लिप्स पेश किए हैं। एरोस के सीईओ ने अपने बयान में कहा है कि हमारी संपत्ति की रक्षा करना हमारा हक है। यह साफ चोरी है। हालांकि इस मामले में आनंद राय की तरफ से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई। कोर्ट ने अगली सुनवाई 20 जनवरी को तय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *