बिग बॉस 19ः सलमान पर भड़की फरहाना की पीआर टीम:होस्ट पर लगाए पक्षपात का आरोप, मेकर्स के खिलाफ भी कई बयान किए पोस्ट

टेलीविजन का रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने फरहाना भट्ट को जमकर फटकार लगाई थी। हालांकि एपिसोड ऑन एयर होने के बाद कई फैंस ने फरहाना का सपोर्ट करते हुए सलमान खान के खिलाफ बयान दिए। अब फरहाना की पीआर टीम ने भी मेकर्स और सलमान के खिलाफ कई बयान पोस्ट करने शुरू कर दिए हैं। फरहान भट्ट के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें लिखा है, सलमान खान हमने आपके लिए सारा सम्मान खो दिया है, आप हमेशा बीइंग ह्यूमन की बातें करते हो, लेकिन आपकी इंसानियत कहां थी जब अमाल मलिक ने हदें पार कर दीं? उसने फरहाना की मां तक को नहीं छोड़ा, उसे खुलेआम अपशब्द कहा और फरहाना से कहा कि उसे तो पोर्न फिल्मों में भी काम नहीं मिलेगा। तब आपने कुछ क्यों नहीं कहा? जब एक औरत को नेशनल टेलीविजन पर अपमानित किया जा रहा था, तब आप चुप क्यों रहे? फरहान के अकाउंट से पोस्ट की गई स्टोरी में सलमान खान पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए लिखा है, आपने उस आदमी (अमाल मलिक) के किए को सफेद झूठ से ढक दिया, उसे बचाया, और एक बिगड़े हुए बच्चे के लिए पेरेंट्स टीचर मीटिंग की तरह बर्ताव किया, जिसने हर हद पार कर दी। यह सिर्फ फरहाना की बात नहीं है, यह हर उस औरत की बात है जिसे अपमानित किया गया और लोग जैसे आप बस नजरें फेरकर चलते बने। इसके अलावा अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में मेकर्स पर भी भड़कते हुए लिखा गया है, फिर से टीवी स्टार्स की इमेज साफ करने की कोशिश। मेकर फरहाना भट्ट को बुरा दिखाना चाहते हैं और बाकी लोगों को अच्छा दिखाना चाहते हैं। हर वीकेंड हम इस बात को उजागर करते रहेंगे, एक दिन सच्चाई सामने आ ही जाएगी। यही मेकर्स की सोच है, क्योंकि बाकी लोगों ने बहुत गलत बातें कहीं, फिर भी शो के होस्ट ने कभी उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे टीवी स्टार्स हैं। मेकर्स को गौरव खन्ना का अपमान बर्दाश्त नहीं होता, क्योंकि वह पहले से ही “कलर्स” चैनल से जुड़ा हुआ है। इसी वजह से गौरव इतना आत्मविश्वास से कह रहा था कि वह यह शो जीतेगा, क्योंकि वह “कलर्स चैनल” का चेहरा है। फरहाना भट्ट के अकाउंट से सामने आ रहे भड़काऊ पोस्ट सामने आने के बाद कई लोग आपत्ति जता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कलर्स चैनल और जियो हॉटस्टार को टैग कर भी इस बात को हाईलाइट किया है। बता दें कि बीते हफ्ते फरहाना भट्ट का घर के कई कंटेस्टेंट्स से झगड़ा हुआ था। झगड़े में फरहाना और अन्य कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के लिए आपत्तिजनक बातें कही थीं। हालांकि शो के फैंस का मानना है कि सलमान खान ने सिर्फ फरहाना को फटकार लगाई और दूसरे कंटेस्टेंट्स को कॉल आउट तक नहीं किया। इस हफ्ते शो से हुआ डबल एविक्शन वीकेंड का वार में इस हफ्ते अभिषेक बजाज और नीलम शो से बाहर हो चुके हैं। फिलहाल शो में सिर्फ 8 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनमें अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे और मालती चहर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *