बांग्लादेश ने आयरलैंड को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। चट्टोग्राम में पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड की टीम 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। होम टीम ने 13.4 ओवर में 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मुस्तफिजुर को 3 विकेट
मतिउर रहमान स्टेडियम में आयरलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टिम टेक्टर के साथ 38 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। टेक्टर 17 रन बनाकर आउट हुए। यहां से टीम ने लगातार विकेट गंवाने शुरू कर दिए। स्टर्लिंग 38, जॉर्ज डॉकरेल 19 और गारेथ डिलानी 10 रन बनाकर आउट हो गए। बाकी कोई बैटर 9 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। टीम 19.5 ओवर में 117 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने महज 11 रन देकर 3 विकेट लिए। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 21 रन देकर 3 विकेट झटके। शोरिफुल इस्लाम ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहदी हसन को 1-1 विकेट मिला। सैफ हसन कोई विकेट नहीं ले सके। तंजिद हसन ने फिफ्टी लगाकर जिताया
118 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को ओपनर्स ने मजबूत शुरुआत दिलाई। तंजिद हसन तमीम और सैफ हसन ने 38 रन की पार्टनरशिप की। कप्तान लिट्टन दास 7 ही रन बनाकर आउट हो गए। क्रैग यंग और हैरी टेक्टर को 1-1 विकेट मिला। 46 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद तंजिद ने परवेज हुसैन इमोन के साथ टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने 13.4 ओवर में टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। तंजिद 55 और परवेज 33 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दोनों ने 73 रन की साझेदारी की। तंजिद प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। दौरे पर एक ही मैच जीत सका आयरलैंड
आयरलैंड की टीम बांग्लादेश में 2 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलने के लिए आई। होम टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती। आयरलैंड को इकलौती जीत पहले टी-20 में मिली, लेकिन बांग्लादेश ने आखिरी 2 टी-20 जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। ————————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL 2026 मिनी ऑक्शन- 1355 प्लेयर्स रजिस्टर्ड अगले IPL के लिए 1355 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 2 करोड़ की बेस प्राइस कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन, भारत के रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर, श्रीलंका के मथीश पथिराना और वनिंदु हसरंगा समेत कुल 45 खिलाड़ी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर…
बांग्लादेश ने आयरलैंड को 8 विकेट से तीसरा टी-20 हराया:सीरीज 2-1 से जीती, तंजिद हसन की फिफ्टी; मुस्तफिजुर-रिशाद को 3-3 विकेट