फिल्म ‘महाकाली’ से भूमि शेट्टी का पहला लुक आया सामने:लाल-सुनहरे परिधान और पारंपरिक गहनों में उग्र अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस

‘हनुमान’ जैसी सुपरहिट फिल्म के जरिए भारतीय सुपरहीरो जॉनर को नया आयाम देने वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा और आरकेडी स्टूडियोज अब अपनी अगली फिल्म ‘महाकाली’ लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की नायिका भूमि शेट्टी का पहला लुक जारी किया है, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म की 50% से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी है और इन दिनों हैदराबाद में बने सेट पर शूट जारी है। खास बात यह है कि निर्माताओं ने बड़ी स्टार कास्ट की जगह नई एक्ट्रेस भूमि शेट्टी पर भरोसा जताया है और इस प्रोजेक्ट में भारी निवेश किया है। सूत्रों के मुताबिक, कई नामी अभिनेत्रियां इस रोल को निभाना चाहती थीं, लेकिन मेकर्स ने ‘महाकाली’ के नाम के अनुरूप ऐसी एक्ट्रेस को चुना, जो भारतीयता और शक्ति दोनों का प्रतीक हों। भूमि शेट्टी का पारंपरिक गहनों और लाल-सुनहरे परिधान में उग्र लुक दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। भूमि शेट्टी को लेकर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने कहा, “हनुमान के बाद मैं दिव्य स्त्री शक्ति को पर्दे पर उतारना चाहता था। भूमि ने इस किरदार के लिए काफी ट्रेनिंग ली और अपनी आंखों की तीव्रता से ‘महाकाली’ की आत्मा को जीवंत कर दिया।” कौन हैं एक्ट्रेस भूमि शेट्टी? एक्ट्रेस भूमि शेट्टी का असली नाम भूमिका शेट्टी है। वह कर्नाटक के करावली क्षेत्र के कुंदापुरा से आती हैं। उनके पिता का नाम भास्कर शेट्टी और मां का नाम बेबी शेट्टी है। भूमि बचपन से ही कन्नड़ और तुलु भाषाएं बहुत अच्छे से बोलती हैं। साल 2018 में हैदराबाद टाइम्स ने उन्हें “मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑफ स्मॉल स्क्रीन” का खिताब दिया था। भूमि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की। वह कन्नड़ टीवी सीरियल किन्नरी और तेलुगु सीरियल निन्नी पेल्लाडथा में नजर आईं। इसके अलावा, वह बिग बॉस कन्नड़ रियलिटी शो की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। वहीं, भूमि ने 2021 में कन्नड़ फिल्म इक्कट से फिल्मों में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मों शरथुलु वर्थिथाई (2024) और किंगडम (2025) में भी काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *