रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की जितनी चर्चा भारत में हो रही है, उससे कहीं ज्यादा पाकिस्तान में। फिल्म में पाकिस्तान के कराची के ल्यारी इलाके और 1999-2009 तक हुए वहां के गैंगवार को दिखाया गया है। ल्यारी और वहां के गैंगवार की दिखाने की वजह से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने धुरंधर को प्रोपेगेंडा बता दिया है। साथ ही, उन्होंने ‘मेरा ल्यारी’ नाम की फिल्म की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर में ल्यारी को दिखाने से सिंध के अधिकारियों में इतनी नाराजगी है कि सिंध सूचना विभाग ने अपनी खुद की फिल्म ‘मेरा ल्यारी’ की घोषणा की है। उनका दावा है कि इस फिल्म के जरिए इलाके के असली कहानी को दिखाई जाएगी। सिंध इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट के आधिकारिक हैंडल से मेरा ल्यारी के दो पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया- ‘गलत बयानी से सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता। ल्यारी संस्कृति, शांति और दृढ़ता का प्रतीक है, हिंसा का नहीं। जहां धुरंधर दुष्प्रचार फैला रहा है, वहीं मेरा ल्यारी जल्द ही गौरव और समृद्धि की सच्ची कहानी बयां करेगा। फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज होगी। ल्यारी के खिलाफ भारत का दुष्प्रचार कभी सफल नहीं होगा।’ फिल्म धुरंधर की बात करें तो आदित्य धर की फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, दानिश पंडोर, राकेश बेदी, गौरव गेरा जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक भारतीय अंडर कवर एजेंट का रोल निभाया है। वहीं, अक्षय खन्ना ने ल्यारी के गैंगस्टार रहमान डकैत और दानिश ने उजैर बलोच का किरदार निभाया है। ल्यारी को ‘मदर ऑफ कराची’ भी कहते हैं वहीं, ल्यारी के ऐतिहासिकता की बात करें तो इसे कराची के सबसे पुराने बसे हुए इलाकों में से एक माना जाता है और यहां के लोग इसे ‘मदर ऑफ कराची’ भी बुलाते हैं। इस एरिया को ओरिजनली सिंधी मछुआरों और बलूच खानाबदोशों ने बसाया था। ऐसा कहा जाता है कि यह नाम सिंधी शब्द ‘ल्यार’ से लिया गया है। ल्यार एक ऐसा पेड़ था, जो कभी ल्यारी नदी के किनारे उगता था।
पाकिस्तान ने धुरंधर को बताया प्रोपेगेंडा मूवी:जवाब में लेकर आ रहे हैं ‘मेरा ल्यारी’ फिल्म, कहा- भारत का दुष्प्रचार सफल नहीं होगा