पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित:कमिंस, हेजलवुड, डेविड चोटिल होकर बाहर; महली बेयर्डमैन-जैक एडवर्ड्स को टीम में मौका मिला

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 29 जनवरी से 1 फरवरी तक लाहौर में खेली जाएगी। यह दौरा ICC मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (भारत और श्रीलंका) की तैयारियों का अहम हिस्सा माना जा रहा है। इस सीरीज में मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किए गए हैं, ताकि वे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो सकें। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस दौरे से आराम दिया गया है। दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका
बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में घरेलू लीग बिग बैश लीग (BBL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो युवा खिलाड़ियों महली बेयर्डमैन और जैक एडवर्ड्स को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। महली बेयर्डमैन तेज गेंदबाज हैं और अभी तक इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू नहीं किया है। BBL में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए 8 विकेट लिए। वहीं, जैक एडवर्ड्स भी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। BBL में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं। वे सिक्सर्स की ओर से सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चयन समिति का बयान
चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि यह सीरीज उन खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका है, जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के करीब हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दौरे से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण अनुभव मिलेगा, जो वर्ल्ड कप की तैयारियों में मददगार साबित होगा। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
सीन एबॉट,जेवियर बार्टलेट , महली बेयर्डमैन ,कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस , जैक एडवर्ड्स , कैमरन ग्रीन , ट्रैविस हेड जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नेमन, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेंसॉ, मैट शॉर्ट , मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा। ___________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… कोहली के नंबर-3 पर हाईएस्ट रन:न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए; कीवियों की भारत में पहली वनडे सीरीज जीत न्यूजीलैंड ने भारत में इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में कीवी टीम ने भारत को 41 रन से हराया। इसके साथ ही यह भारत की इस मैदान पर पहली वनडे हार भी रही। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *