पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आग लगी:यहां बिग बैश लीग का मैच चल रहा था; किसी को नुकसान नहीं

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान मंगलवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आग लग गई। यह मैच मेजबान पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच को पर्थ ने 48 रन से जीता। शुरुआती जानकारी के अनुसार मैच दर्शकों से भरा हुआ था। तभी आसमान में धुआं उठता देखा गया। बाद में पता चला कि स्टेडियम के बाहरी हिस्से में किसी कमरे में आग लगी थी। घटना के बाद बचावकर्मी इसे बुझाने में जुट गए। हालांकि, मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। BBL ने X पर आग का वीडियो पोस्ट किया… मैच जारी रहा, कोई हताहत नहीं
इस मैच का टॉस सिडनी सिक्सर्स ने जीता और गेंदबाजी चुनी। पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी का 16वां ओवर डाला जा रहा था, तभी आसमान में धुआं उठता देखा गया। आग की घटना का मैच में कोई असर नहीं हुआ और मैच जारी रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए। फिन एलन ने 49 रन की पारी खेली। मिचेल स्टार्क, बेन ड्वार्शिस और जैक एडवर्ड्स ने 2-2 विकेट झटके। बाबर आजम जीरो पर आउट
148 रन का टारगेट चेज कर रही सिडनी की टीम ने पहले ओवर में विकेट गंवाया। यहां बाबर आजम जीरो पर आउट हो गए। उन्हें कूपर कॉनोली की बॉल पर जोश इंग्लिस ने स्टंप कर दिया। बाबर की टीम 15 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। ——————————————— लीग क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… RCB लगातार पांचवीं जीत से WPL प्लेऑफ में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में लगातार पांचवां मैच जीतकर चौथे सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली। टीम ने सोमवार को वडोदरा में गुजरात जायंट्स को 61 रन से हराया। प्लेयर ऑफ द मैच गौतमी नायक ने फिफ्टी लगाई। वहीं गेंदबाजी में सयाली साटघरे ने 3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *