नाइट क्लब विवाद पर इंग्लिश कप्तान ब्रूक ने माफी मांगी:वेलिंगटन वनडे से पहले शराब पी, बाउंसर से झगड़ा भी हुआ; 30 हजार पाउंड का जुर्माना

इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड दौरे के दौरान एक नाइट क्लब में हुए विवाद को लेकर माफी मांगी है। यह घटना न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले की रात 31 अक्टूबर 2025 को हुई थी। यह मामला गुरुवार को सामने आया है। जब घटना वाली रात का एक वीडियो लीक हुआ। इसमें ब्रूक और जैकब बेथेल दोनों शराब पीते दिखे। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, वेलिंगटन वनडे से एक रात पहले हैरी ब्रूक को एक क्लब में एंट्री नहीं दी गई। इसके बाद बाउंसर ने उन्हें मारा। यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया में 4-1 से एशेज सीरीज हार चुकी है और टीम के कल्चर पर सवाल उठ रहे हैं। ब्रूक इस समय इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम के कप्तान हैं और टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं। हालांकि, कप्तानी बरकरार रखते हुए उन पर करीब 30 हजार पाउंड का जुर्माना लगाया गया है और आखिरी चेतावनी दी गई है। वे टी-20 वर्ल्ड कप 2026 और 2 हफ्ते बाद शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज तक इंग्लैंड की कप्तानी करते रहेंगे।​ ब्रूक ने बयान में कहा- मैं उस बर्ताव के लिए माफी मांगता हूं। मेरा व्यवहार गलत था। मुझे और इंग्लैंड टीम को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। इंग्लैंड को रिप्रिजेंट करना सबसे बड़ा सम्मान है। ब्रूक ने कहा- मैं अपने साथी खिलाड़ियों, कोचों और फैंस को निराश करने के लिए बेहद शर्मिंदा हूं। मैं अपनी गलती से सीखकर मैदान के अंदर और बाहर अपने व्यवहार से दोबारा भरोसा जीतने के लिए कमिटेड हूं। क्रिकेट डायरेक्टर बोले- दोनों को समझाना जरूरी था
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा- ‘इस घटना को औपचारिक और गोपनीय अनुशासनात्मक प्रक्रिया के तहत निपटा लिया गया है और खिलाड़ी ने माना है कि उसका व्यवहार मानकों के अनुरूप नहीं था।’
ECB के क्रिकेट डायरेक्टर रॉब की ने बताया कि उन्होंने न्यूजीलैंड में ब्रूक और बेथेल के व्यवहार को लेकर उनसे बात की थी। उन्होंने कहा कि यह औपचारिक चेतावनी देने लायक नहीं था, लेकिन अनौपचारिक तौर पर समझाना जरूरी था। इंग्लिश प्लेयर्स ने एशेज सीरीज के दौरान भी शराब पी थी
ECB के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि एशेज सीरीज में टीम के ‘व्यवहार’ की भी जांच होगी। BBC के अनुसार इंग्लिश खिलाड़ियों ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले ब्रेक में अत्यधिक शराब का सेवन किया था। बताया गया कि प्लेयर्स ने कथित तौर पर 6 दिन ( 2 दिन ब्रिस्बेन में और उसके बाद 4 दिन क्वींसलैंड के शहर नूसा में) शराब पीने में बिताए। इसके बाद ECB के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने जांच कराने की बात कही थी। ब्रूक एशेज में कोई शतक नहीं लगा सके
एशेज सीरीज में ब्रूक ने 10 पारियों में 358 रन बनाए, लेकिन एक भी शतक नहीं लगा सके। ————————————– इंग्लिश क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, उस्मान ख्वाजा का आखिरी इंटरनेशनल मैच एशेज सीरीज 2025–26 के सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 4–1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने पांचवें दिन टी ब्रेक से पहले ही हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *