धुरंधर की सक्सेस से डरे टॉक्सिक के फिल्ममेकर!:धुरंधर-2 को टक्कर देने के लिए बड़ी स्टारकास्ट रिवील, यश के लिए भी ये क्लैश अग्निपरीक्षा जैसा

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर, साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने रिलीज के 26 दिनों में ही कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट धुरंधर-2, 19 मार्च को रिलीज होगा, जिस दिन केजीएफ स्टार यश की फिल्म टॉक्सिक भी रिलीज हो रही है। धुरंधर पहले पार्ट से पहले ही देशभर में छाई हुई है, जिसकी बड़ी स्टारकास्ट ने हर किसी का ध्यान खींचा है। ऐसे में अब क्लैश की तैयारी करते हुए टॉक्सिक के मेकर्स भी लगातार फिल्म की बड़ी स्टारकास्ट रिवील कर रहे हैं। फिल्म की डायरेक्टर और एक्टर यश ने बुधवार को फिल्म से साउथ की लेडी सुपरस्टार कही जाने वालीं नयनतारा का टॉक्सिक से लुक रिवील किया है। नयनतारा फिल्म में गंगा का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के पोस्टर में उनके हाथों में गन लिए खड़ी हैं। नयनतारा के अलावा भी फिल्म से कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी का लुक भी जारी किया जा चुका है। हिंदी ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए फिल्म में हुई बॉलीवुड एक्टर्स की कास्टिंग कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी फिल्म से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। इनके अलावा तारा सुतारिया भी अहम किरदार निभाने वाली हैं। वहीं पीकू, फितूर और फाइटर में नजर आ चुके बॉलीवुड एक्टर अक्षय ऑबेरॉय भी फिल्म में हैं। ठीक यही तरीका यश की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म के लिए कारगर साबित हुआ था। दरअसल, यश को साल 2018 की फिल्म केजीएफ से देशभर में पहचान मिली थी। इससे पहले तक उनकी पॉपुलैरिटी साउथ सिनेमा तक ही सीमित थी। केजीएफ में कन्नड़ और साउथ एक्टर्स की ही कास्टिंग हुई थी, लेकिन इसकी सक्सेस के बाद सीक्वल फिल्म केजीएफ 2 में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और संजय दत्त को अहम किरदार दिया गया था। नतीजा ये रहा कि जहां पहली फिल्म केजीएफ ने 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, वहीं केजीएफ 2 ने 1200 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। यश के ट्रैक रिकॉर्ड के लिए अहम है टॉक्सिक केजीएफ और केजीएफ -2 के 4 साल बाद अब यश फिल्म टॉक्सिक से कमबैक कर रहे हैं। उनकी पिछली दो फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं, ऐसे में हिट फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए टॉक्सिक का हिट होना या पिछली फिल्मों से ज्यादा कमाई करना जरूरी है। धुरंधर-2 से क्लैश कर हो सकता है नुकसान टॉक्सिक के लिए सबसे बड़ी चुनौती है धुरंधर 2। दोनों ही फिल्में 19 मार्च को एक साथ रिलीज हो रही हैं। धुरंधर का पार्ट वन ब्लॉकबस्टर था। ऐसे में पार्ट 2 का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। धुरंधर से क्लैश में कार्तिक-अनन्या की फिल्म भी फ्लॉप साबित हो रही है, जबकि ये धुरंधर की रिलीज के 20 दिन बाद आई थी। क्लैश से स्क्रीन काउंट पर भी पड़ सकता है असर यश की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ लगभग 6 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। वहीं धुरंधर को करीब 5 हजार स्क्रीन मिली हैं। अब देखना होगा कि 19 मार्च को रिलीज हो रहीं इन दोनों फिल्मों में किसे ज्यादा स्क्रीन्स का फायदा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *