बॉलीवुड के धाकड़ स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इसका पहला पार्ट 2025 में रिलीज हुआ और सुपरहिट साबित हुआ। अब मेकर्स 2026 में इसका दूसरा पार्ट रिलीज करने की तैयारी में हैं। इस स्ट्रैटेजी की कामयाबी देखकर अब शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म को दो पार्ट में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली कैंप में दोनों फिल्मों की रिलीज स्ट्रैटेजी पर गंभीर चर्चा चल रही है। शाहरुख खान की ‘किंग’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ मेगा बजट फिल्में हैं, जिनका खर्च प्लान से कहीं ज्यादा हो चुका है। ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता से प्रेरित होकर दोनों ही मेकर्स अपनी फिल्मों को दो हिस्सों में बांटने और 6 महीने से कम गैप में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भंसाली की मोस्ट अवेटेड ‘लव एंड वॉर’ अगस्त 2026 और जनवरी 2027 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, शाहरुख खान की ‘किंग’ सितंबर 2026 और मार्च 2027 में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है। हालांकि, ये सिर्फ शुरुआती बातचीत है। अभी कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ। बता दें कि बॉलीवुड में ये ट्रेंड नया नहीं है। इससे पहले ‘बाहुबली’, ‘पुष्पा’, ‘केजीएफ’, ‘दृश्यम’, ‘गदर’ और ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ्रैंचाइजी ‘कृष’ जैसी फिल्में 2-3 पार्ट में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन इन फिल्मों के रिलीज डेट में काफी अंतर रहा है। ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर 23 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। यह फिल्म 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।
धुरंधर की प्लानिंग शाहरुख और भंसाली कॉपी करेंगे:किंग और लव एंड वॉर अब दो पार्ट में रिलीज होगी, फिल्म की सक्सेस के बाद लिया फैसला