शनिवार रात गोवा के नाइट क्लब में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। हादसे में 25 लोग मरे और 6 घायल हुए। चौंकाने वाली बात ये है कि ज्यादातर मौतें जलने से नहीं, बल्कि दम घुटने के कारण हुई। आखिर क्लब में इतनी बड़ी आग कैसे लगी, लोग बाहर क्यों नहीं निकल पाए, जलने के बजाय दम घुटने से कैसे होती है मौत और ऐसे में क्या करें; जानेंगे भास्कर एक्सप्लेनर में… सवाल-1: गोवा के नाइट क्लब में आग कैसे लगी? जवाब: पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लगी। सिलसिलेवार पूरा घटनाक्रम समझिए… सवाल-2: क्लब में फंसे लोग आग से बच क्यों नहीं पाए? जवाब: इसके 3 बड़े कारण हैं… सवाल-3: आग पर समय पर काबू क्यों नहीं पाया जा सका? जवाब: ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ अरपोरा नदी के बैकवाटर यानी शांत इलाके पर बना हुआ है। यह नाइट क्लब खुद को एक ‘आइलैंड क्लब’ बताता है। मेन रोड से इस क्लब तक आने का रास्ता बहुत संकरा है। इस वजह से आग लगने के बाद 100-150 लोगों की भीड़ को निकलने में परेशानी हुई। वहीं संकरे रास्ते की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी क्लब तक नहीं आ पाईं। उन्हें क्लब से 400 मीटर दूर ही खड़ा करना पड़ा। एक फायर ब्रिगेड अफसर ने बताया कि संकरे रास्ते के कारण क्लब तक पहुंचना मुश्किल हो गया, जिससे आग बुझाने में देरी हुई। उन्होंने कहा कि कई मौतें धुंए में फंसने के बाद दम घुटने से हुईं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि नाइट क्लब ने फायर सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया था। अरपोरा-नगुआ गांव के सरपंच के बताया कि क्लब गैरकानूनी था। पंचायत ने कंस्ट्रक्शन लाइसेंस न होने के चलते इसे गिराने का नोटिस भी जारी किया था, लेकिन बाद में इस पर स्टे लगा दिया गया। सवाल-4: आग लगने पर जलने से ज्यादा मौतें दम घुटने से क्यों होती हैं? जवाब: भीड़-भाड़ वाली जगहों में आग लगने पर अक्सर पाया गया है कि आग से जलने के बजाय दम घुटने से ज्यादातर मौतें होती हैं। इसके 4 बड़े कारण होते हैं… 1. ऑक्सीजन की मात्रा का कम होना 2. जहरीली गैसों से फेफड़े और कोशिकाओं को नुकसान 3. गर्म हवा से फेफड़े में जलन 4. जलने से ही पहले बेहोशी, फिर मौत सवाल-5: बंद जगह में आग में फंसने पर कैसे बचना चाहिए? जवाब: रूम, ऑफिस, कॉरिडोर, स्टोरेज जैसी बंद जगहों में आग लगने पर सबसे जरूरी है कि धुएं से बचें, शांत रहें और बाहर निकलने की सही कोशिश करें, जिसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें… सबसे पहले… दरवाजे खोलने से पहले… अगर धुएं में फंस जाएं तो… सवाल-6: अगर बाहर निकलने का रास्ता बंद हो जाए तो क्या करना चाहिए? जवाब: आग वाली जगह से बाहर निकलने के अगर रास्ते बंद हो जाएं तो ये करना चाहिए… सवाल-7: अगर बंद जगह में आग में फंस जाएं, तो क्या नहीं करना चाहिए? जवाब: अगर रूम, ऑफिस, फ्लैट जैसी बंद जगह में आग में फंस जाएं तो ये काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए… ****** गोवा क्लब से जुड़ी ये भी खबर पढ़िए… गोवा हादसा-बेली डांसर के डांस के दौरान आग लगी, VIDEO: संकरे रास्ते ने फायर ब्रिगेड रोकी; सरपंच बोले- क्लब अवैध, तोड़ने का नोटिस दिया था गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित नाइट क्लब ‘Birch By Romeo Lane’ में शनिवार रात आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग डांस फ्लोर से शुरू हुई। पूरी खबर पढ़ें…
धधकने लगा था नाइट क्लब, बेली डांसर थिरकती रही:जलने से ज्यादा मौतें दम घुटने से कैसे हुईं, ऐसी जगह फंसे तो क्या करें