डॉन-3 में शाहरुख खान की होगी वापसी:फरहान अख्तर के सामने एक्टर ने रखी शर्त; पहले रणवीर सिंह लीड रोल निभाने वाले थे

फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘डॉन-3’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आइकॉनिक फ्रेंचाइजी में शाहरुख खान की वापसी हो सकती है। बताया जा रहा है कि फरहान अख्तर और किंग खान के बीच फिल्म को लेकर दोबारा बातचीत शुरू हो चुकी है। टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने फिल्म में लौटने के संकेत तो दिए हैं, लेकिन एक खास शर्त के साथ। एक्टर चाहते हैं कि ‘डॉन-3’ का निर्देशन साउथ के चर्चित डायरेक्टर एटली करें। शाहरुख ने फरहान के सामने यह प्रस्ताव रखा है कि अगर एटली इस प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं, तो वह फिल्म में वापसी पर विचार कर सकते हैं। बता दें कि शाहरुख औ एटली जवान में साथ काम कर चुके हैं। एटली के निर्देशन में शाहरुख की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। गौरतलब है कि फरहान अख्तर पिछले तीन सालों से डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं, लेकिन कास्टिंग को लेकर यह प्रोजेक्ट लगातार अटका हुआ है। शुरुआत में फिल्म के लिए रणवीर सिंह को कास्ट किया गया था, लेकिन ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद उन्होंने खुद को फिल्म से अलग कर लिया। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि रणवीर को उनकी कथित अनुचित मांगों की वजह से फिल्म से हटाया गया। रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद ऋतिक रोशन को भी ‘डॉन-3’ ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने भी फिल्म करने से इनकार कर दिया। मूवी टॉकीज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक इन दिनों ‘कृष-4’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू की तैयारी में हैं और उनके पास कई बड़ी पैन इंडिया फिल्में भी लाइनअप में हैं। इसी वजह से उनका आने वाला शेड्यूल पूरी तरह पैक है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या डॉन-3 में शाहरुख खान की दमदार वापसी होती है और क्या एटली इस मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *