टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने सगाई कर ली है। बुधवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज में पवित्रा ने अपने मंगेतर का चेहरा नहीं दिखाया और न ही उनका नाम बताया। एक तस्वीर में उनके पार्टनर बीच पर घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। बाकी तस्वीरों में दोनों सगाई की खुशी में एक-दूसरे को गले लगाते दिखे। पवित्रा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा— “प्यार में बंध गई हूं, अब इसे ऑफिशियल कर दिया है। पवित्रा पुनिया जल्द ही मिसेज ____ बनने वाली हैं।” पोस्ट के बाद उनके टीवी के सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी। एक्ट्रेस क्रिसन बैरेटो ने लिखा, “मुझे पहले से पता था, बहुत-बहुत बधाई।” वहीं, सुप्रिया शुक्ला ने कमेंट किया, “भगवान खुश रखे, बहुत खुशी हुई।” फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वहीं, पवित्रा ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके बॉयफ्रेंड अमेरिका के बिजनेसमैन हैं और एक्टर नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि वह बहुत अच्छे और समझदार इंसान हैं। पवित्रा ने यह भी बताया था कि उन्होंने इस साल दिवाली अपने बॉयफ्रेंड के साथ मनाई थी, परिवार के साथ नहीं। पवित्रा का पहले एक्टर एजाज खान के साथ रिश्ता था। दोनों की मुलाकात टीवी शो बिग बॉस 14 के दौरान हुई थी। यह जोड़ी लंबे समय तक चर्चा में रही थी, लेकिन चार साल साथ रहने के बाद 2024 में दोनों अलग हो गए। पवित्रा पुनिया गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं
टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने की सगाई:इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा- प्यार में बंध गई हूं, अब इसे ऑफिशियल कर दिया है