‘टप्पू-बबीता जी’ की सगाई की अफवाहों पर बोले भव्य गांधी:’सगाई को लेकर मां को फोन आया था, वो बहुत गुस्सा हो गई थीं’

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने कई कलाकारों को पहचान दिलाई है। उन्हीं में से एक हैं एक्टर भव्य गांधी, जिन्होंने साल 2008 में शो में टप्पू का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। हालांकि भव्य ने 2017 में शो छोड़ दिया और तब से वे गुजराती फिल्मों में काम कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वे दोबारा शो में जाएंगे। वहीं, उन्होंने मुनमुन दत्ता संग सगाई की अफवाह पर भी बात की। जब भव्य ने शो छोड़ा था, तब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने पैसों के कारण शो छोड़ा। इन खबरों पर अब भव्य ने चुप्पी तोड़ी है। हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैंने कभी पैसे के लिए काम नहीं किया और न ही पैसे के लिए शो छोड़ा।” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे शो में 10 हजार रुपए प्रति एपिसोड चार्ज करते थे, तो उन्होंने जवाब दिया, “नहीं। मुझे नहीं पता कि शो के लिए कितने पैसे मिलते थे क्योंकि मैं उस समय छोटा था। सारे ट्रांजैक्शन मम्मी-पापा देखते थे। मैंने आज तक उनसे नहीं पूछा कि मुझे कितनी फीस मिलती थी।” क्या शो में वापसी करेंगे भव्य गांधी? भव्य के जाने के बाद शो में टप्पू का किरदार पहले राज अनादकट और अब नीतीश भलूनी निभा रहे हैं। जब इंटरव्यू में भव्य से पूछा गया कि अगर मौका मिले तो क्या वे दोबारा शो का हिस्सा बनना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, “बिल्कुल बनना चाहता हूं। मैं अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए वहां जाना चाहता हूं।” मुनमुन दत्ता से सगाई की अफवाह पर किया रिएक्ट जब इंटरव्यू में भव्य से पूछा गया कि मुनमुन दत्ता की सगाई की अफवाहों के दौरान उनकी फोटो भी उनके साथ सामने आ रही थी, इस पर रिएक्ट करते हुए भव्य गांधी ने कहा कि सगाई वाली बात अचानक सोशल मीडिया पर फैल गई थी। कहा गया कि वडोदरा में मेरी सगाई हुई है। इसके बाद वडोदरा के एक व्यक्ति ने मेरी मां को फोन किया और पूछा कि क्या आपके बेटे की सगाई हो गई है? उन्होंने आगे बताया, “मम्मी उस वक्त बहुत गुस्सा हो गईं। उन्होंने उस व्यक्ति से कहा – ‘आप क्या बोल रहे हैं, आपको समझ भी आता है या नहीं? दिमाग है या नहीं आपके पास?'” भव्य ने साफ कहा कि यह सब रैंडम अफवाहें थीं और इनमें कोई सच्चाई नहीं थी। उन्होंने कहा, “लोगों ने बस ऐसे ही बातें फैलानी शुरू कर दी थीं, इसमें कोई असलियत नहीं है।” दरअसल, मार्च 2024 में सोशल मीडिया पर खबरें तेजी से वायरल हुईं थी कि बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट से गुजरात के वडोदरा में सगाई कर ली है। हालांकि, दोनों कलाकारों ने इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया था। चूंकि भव्य गांधी ने भी शो में टप्पू का किरदार निभाया था, इसलिए कुछ लोगों ने उनका नाम भी मुनमुन दत्ता के साथ जोड़ लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *