जॉब एजुकेशन बुलेटिन:एमपी पावर जनरेटिंग में 131 भर्तियां; RPSC में 113 पद, छत्तीसगढ़ में शराब पीकर स्कूल पहुंचे टीचर वायरल

नमस्कार टॉप जॉब्स में आज बात मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और राजस्थान PSC में भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात पीएम मोदी की मिस्र के विदेश मंत्री से मुलाकात समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात छत्तीसगढ़ में शराब पीकर स्कूल पहुंचें टीचर का वीडियो वायरल होने की। 1.पीएम मोदी ने मिस्र के विदेश मंत्री से मुलाकात की पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलट्टी से मुलाकात की। 2. पीएम मोदी ने श्रीलंका के पीएम से मुलाकात की पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्रीलंकाई प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या से मुलाकात की। 3. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्राई टी-20 सीरीज से नाम वापस लिया अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज से नाम वापस ले लिया। दरअसल, पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसके बाद ACB ने ये कदम उठाया है। एयर स्ट्राइक में 3 क्रिकेटर्स की मौत हुई है। 4. ब्रिटिश एक्ट्रेस सामंथा एगर का निधन ब्रिटिश ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्ट्रेस सामंथा एगर का निधन हो गया है। वे 86 वर्ष की थीं और लंबे समय से बीमारी से जूझ रहीं थीं। टॉप जॉब्स ​​​1. मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ​​​में आवेदन शुरू मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने 131 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 17 अक्टूबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 15 नवंबर तय की गई है। 2. RPSC में स्टैटिकल ऑफिसर की भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्टैटिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से 113 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. छत्तीसगढ़ में शराब पीकर बैठे टीचर का वीडियो वायरल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीचर क्लास रूम में महिला शिक्षक और बच्चों के सामने अपनी शर्ट उतार कर बैठा नजर आ रहा है। आरोप है कि टीचर आए दिन शराब पीकर स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता है। क्लास में बच्चे बैठे हैं, वहीं, चेयर पर बैठा टीचर इतने नशे में है कि उसके मुंह से सही तरीके से आवाज तक नहीं निकल रही है। उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने आरोपी टीचर को सस्पेंड किया है। साथ ही विभागीय जांच की बात भी कही है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *