एक्टर करण वाही और जेनिफर विंगेट इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी को लेकर लगातार अफवाहें उड़ रही हैं और इंटरनेट पर इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं। हालांकि, इन खबरों की सच्चाई कुछ और ही है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, जब इन रूमर्स को लेकर उन्होंने करण वाही से संपर्क किया, तो एक्टर ने साफ शब्दों में इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, “फेक न्यूज।” करण के इस बयान के बाद दोनों की शादी को लेकर चल रही अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है। बता दें कि करण वाही और जेनिफर विंगेट इंडस्ट्री में लंबे समय से हैं और दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने अपने करियर के शुरुआती दौर में फेमस टीवी शो ‘दिल मिल गए’ में साथ काम किया था। जहां जेनिफर ने डॉ. रिद्धिमा गुप्ता और करण ने डॉ. सिद्धांत मोदी का किरदार निभाया था। साल 2024 में लगभग 14 साल बाद दोनों वेब सीरीज ‘रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी’ में एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आए। इस सीरीज में उनकी केमिस्ट्री को ऑडियंस ने काफी पसंद किया, जिसके बाद उनके डेटिंग की अफवाहें भी तेज हो गईं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो करण लंबे समय से सिंगल हैं, जबकि जेनिफर विंगेट की शादी पहले एक्टर करण सिंह ग्रोवर से हुई थी। दोनों ने साल 2012 में शादी की थी, लेकिन दो साल बाद अलग हो गए और नवंबर 2014 में अपने अलगाव की आधिकारिक घोषणा की। दोनों की आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जेनिफर विंगेट जल्द ही एक अनटाइटल्ड नेटफ्लिक्स वेब सीरीज में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन रेंसिल डी’सिल्वा कर रहे हैं। यह सीरीज परिणीति चोपड़ा की वेब सीरीज डेब्यू भी होगी और इसमें ताहिर राज भसीन और सुमित व्यास भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं करण वाही सुरभि ज्योति के साथ शो ‘सेवन एंड ए हाफ डेट्स’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह हाल ही में ‘कपल गोल्स सीजन 5’ में शिवांगी जोशी के साथ नजर आए थे।
जेनिफर विंगेट संग शादी पर करण वाही ने तोड़ी चुप्पी:एक्टर ने रूमर्स को खारिज करते हुए बताया फेक न्यूज; दोनों लंबे समय से दोस्त हैं