छत्तीसगढ़ में टीचर का गलत अंग्रेजी पढ़ाते वीडियो वायरल:Nose (नाक) को Noge लिखा, टीचर निलंबित; स्कूल में दो ही टीचर, एक गलत पढ़ाने वाला, दूसरा शराबी

छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी पढ़ा रहे एक टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में टीचर बच्चों को अंग्रेजी के बेसिक शब्द गलत पढ़ाता नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीचर को निलंबित कर दिया है। यह घटना बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के प्राथमिक पाठशाला मचानडांड कोगवार की है। इस स्कूल में 42 बच्चे पढ़ते हैं जिनके लिए कुल 2 टीचर नियुक्त किए गए हैं। वायरल वीडियो में बच्चों को गलत स्पेलिंग सिखाता टीचर सहायक शिक्षक LB प्रवीण टोप्पो है। NOSE को NOGE लिखा, आंख को लिखा IEY वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने सरकारी टीचर्स और सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। वीडियो में टीचर ने ब्लैकबोर्ड पर कई बेसिक स्पेलिंग गलत लिखी हैं। जैसे- Nose (नाक) – Noge Eye (आंख) – Iey Ear (कान) – Eare इसके अलावा दिनों के नाम और सामान्य रिश्तों जैसे Father (पिता), Mother (मां) जैसे बेसिक शब्द भी गलत लिखे गए हैं। किसी ने छिपकर यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी थी। गांव वालों ने इसे लेकर बताया कि स्कूल में दो टीचर हैं। एक जो गलत स्पेलिंग बताते हैं। दूसरे टीचर कमलेश पांडे अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं और क्लास में आकर सो जाते हैं। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… 10 मिनट देरी से स्‍कूल पहुंचने पर अमानवीय सजा:क्‍लास 6 की अंशिका से स्‍कूल बैग के साथ कराए 100 सिटअप्‍स; इलाज के दौरान मौत महाराष्‍ट्र के पालघर जिले के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा अंशिका की 15 नवंबर को मौत हो गई। छात्रा पिछले एक सप्‍ताह से अस्‍पताल में थी। दरअसल एक सप्‍ताह पहले उसे 10 मिनट देर से पहुंचने पर स्‍कूल में सिटअप्‍स यानी उठक-बैठक लगाने की सजा दी गई थी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *