चिन्मयी श्रीपदा को अनजान शख्स ने भेजी उनकी न्यूड फोटो:सिंगर के बच्चों को जान से मारने की मिली धमकी, वीडियो पोस्ट कर बताई पूरी बात

फेमस सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ऑनलाइन धमकियों का शिकार बनी हैं। उन्हें इस बात की जानकारी एक वीडियो पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। बुधवार को एक अज्ञात अकाउंट से उनकी मॉर्फ्ड न्यूड फोटो भेजकर धमकी तक दी गई है। उन्होंने इस मामले की जानकारी हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार को दी। चिन्मयी ने उस मॉर्फ्ड फोटो को ब्लर करके अपने अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही, सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए इस मुद्दे को भी उठाया है। सोशल मीडिया पर मॉर्फ्ड इमेज और वीडियो पोस्ट करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा- ‘आज मुझे एक पेज से एक मॉर्फ्ड इमेज मिली और मैंने पुलिस को टैग कर दिया। कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं, यह मुद्दा नहीं है।’ वीडियो में चिन्मयी ने कहा कि उनके पति, फिल्ममेकर-एक्टर राहुल रविंद्रन ने कुछ हफ्ते पहले मंगलसूत्र पर टिप्पणी की थी। तब से, उन्होंने और उनके परिवार के खिलाफ ट्रोलिंग बढ़ गई है। उन्होंने वीडियो में कहा- ‘मुझे गाली दी गई है, मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकियां दी गई हैं, मैंने एक्स पर कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा था कि जिन महिलाओं को वे पसंद नहीं करते उन्हें कभी बच्चे नहीं होने चाहिए और अगर वे बच्चे पैदा करती हैं, तो उनके बच्चों को मर जाना चाहिए। वहां मौजूद कुछ लोग इस बात पर हंस रहे थे और तालियां बजा रहे थे।’ बता दें कि हाल ही में उनके फिल्ममेकर पति राहुल ने अपनी फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के प्रमोशन के दौरान मंगलसूत्र पर अपना नजरिया बताया था। उन्होंने कहा था कि मंगलसूत्र जैसे कल्चरल सिंबल पर्सनल च्वाइस का मामला होना चाहिए और समाज में पुरुषों के लिए ऐसा कोई प्रतीक नहीं है। चिन्मयी ने वीडियो में आगे कहती हैं कि एक लिरिस्ट द्वारा उत्पीड़न का सामना करने के बारे में खुलकर बोलने के बाद से उन्हें अक्सर ऑनलाइन निशाना बनाया जाता रहा है। वो कहती हैं- ‘बहुत से लोगों ने मुझे गाली दी है। उन्हें पॉलिटिकल ग्रुप से पैसे दिए गए हैं। इसके लिए आईटी सेल मौजूद हैं। आज एक खास ट्वीट आया, जिसमें मेरी एक न्यूड मॉर्फ्ड तस्वीर साझा की गई थी। मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि महिलाओं को पता चले कि इस तरह की चीजें होती हैं। पुरुष हमें पब्लिक स्पेस से बाहर निकालने के लिए ऐसा करते हैं। बता दें कि साल 2018 में चल मीटू मूवमेंट के दौरान चिन्मयी ने गीतकार वैरामुथु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि यौन उत्पीड़न का सामना करने के बाद से वह अक्सर ट्रोलर्स का निशाना बनती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *