गुजरात में गांधीनगर के शाहपुर में अमिताभ की 15 साल पहले खरीदी गई जमीन की कीमत 30 गुना बढ़ने का दावा किया जा रहा है। अमिताभ ने 2011 में अराध्या के जन्म के समय करीब 5.72 एकड़ (14 बीघा) जमीन 7 करोड़ रुपए में खरीदी थी। एक स्थानीय दिनेश ठाकोर ने दावा किया की यहां अब प्रति बीघा जमीन 15 करोड़ रुपये में बिक रही है। इस तरह से अमिताभ की जमीन की कीमत 203 करोड़ रुपये हो सकती है। हालांकि इसको लेकर रजिस्ट्रार ऑफिस से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। जमीन पर अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन ने कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए मुंबई के लोटस डेवलपर्स से डील की है। इस समझौते के अनुसार डेवलपर कंपनी डिजाइन और कंट्रक्शन का काम करेगी। हालांकि जमीन बच्चन परिवार की होगी। प्रोजेक्ट पर काम शुरु होने के बाद इसे पूरा होने में 4 साल लग जाएंगे। यह जमीन अमिताभ बच्चन ने सीधे खुद नहीं खरीदी थी। उनकी तरफ से पावर ऑफ अटॉर्नी (कानूनी प्रतिनिधि) के रूप में ABCL कंपनी के एमडी राजेश ऋषिकेश यादव ने सौदा किया। साल 2011 में यह जमीन चांदलोडिया के वीरमभाई रुदाभाई गमारा से खरीदी गई थी। अब जमीन से जुड़ा समझौता (एग्रीमेंट/डीड) सीधे अमिताभ बच्चन के नाम दर्ज है। ABCL कंपनी की स्थापना 1995 में अमिताभ बच्चन ने की थी। बाद में यह घाटे में आई। कंपनी को ABCL से बदलकर ‘AB Corp’ के नाम से दोबारा लॉन्च किया गया। AB Corp अब फिल्म प्रोडक्शन और एंटरटेनमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। अभिषेक बच्चन के प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय क्या बोले ———————- ये खबर भी पढ़ें… अमिताभ बच्चन से मिलीं हार्दिक की गर्लफ्रेंड महीका शर्मा, क्रिकेटर ने कराया इंट्रोड्यूस 5 जनवरी की शाम मुंबई में रिलायंस ने ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के बड़े चेहरों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन पहुंचे थे। वहीं, हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा के साथ इवेंट का हिस्सा बने। इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड का बिग बी से इंट्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…
गुजरात-अमिताभ की जमीन की कीमत 30 गुना बढ़ने का दावा:2011 में ₹7 करोड़ में खरीदी थी, स्थानीय बोले- अब ₹210 करोड़ की हो सकती है