पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इस समय खालिस्तानी कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। इन दिनों उनके ऑरा वर्ल्ड टूर के साथ-साथ न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में होने वाले उनके आगामी कंसर्ट को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। दिलजीत दोसांझ को धमकियां तब मिलीं जब उनका ‘कौन बनेगा करोड़पति-17’ में अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिससे खालिस्तानी समर्थकों में नाराजगी भड़क गई। इसके बाद पन्नू और उनके संगठन ने उन्हें खालिस्तानी समर्थक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए धमकियां दीं और उनके कंसर्ट के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गए। हालांकि दिलजीत दोसांझ ने इन धमकियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, वे अपने संगीत कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं और सोशल मीडिया पर अपने सकारात्मक संदेश और समारोहों की खुशियां साझा कर रहे हैं। पहले भी मिल चुकी धमकियां कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पर्थ कॉन्सर्ट के दौरान भी ऐसी ही स्थिति बनी थी, जब खालिस्तान समर्थक नारेबाजी की घटनाएं सामने आई थीं। इन धमकियों के पीछे अमेरिका स्थित कट्टरपंथी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) का नाम सामने आया है, जिसका नेतृत्व गुरपतवंत सिंह पन्नू करता है। यही संगठन पहले भी दोसांझ और अन्य पंजाबी कलाकारों को निशाना बना चुका है। दिलजीत शांत, शो पर दे रहे ध्यान बढ़ते तनाव के बावजूद दिलजीत दोसांझ शांत और दृढ़ रुख बनाए हुए हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने कंसर्ट्स की खुशियों भरी तस्वीरें साझा करते हुए सिर्फ संगीत और सकारात्मकता का संदेश दे रहे हैं।
खालिस्तानी समर्थकों के निशाने पर फिर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ:न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में कॉन्सर्ट बाधित करने की साजिश, शो से पहले दी धमकियां