क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर मीडिया पर भड़कीं माही विज:कहा- लोगों की छाती से निकलकर कुछ तो नया मिला; जय भानुशाली की फोटो के साथ लिखा- डर्टी मत बनाओ

एक समय टीवी के पॉपुलर कपल रहे जय भानुशाली और माही विज ने 4 जनवरी को तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है। इसके बाद से ही माही विज लगातार सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं। हालांकि अटकलें लगाए जाने के बाद एक्ट्रेस ने जय के साथ तस्वीर शेयर कर मीडिया पर भड़कते हुए पोस्ट शेयर की है। माही विज ने 4 जनवरी तलाक की अनाउंसमेंट करने के कुछ देर बाद ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा, ‘ऐसे इंसान बनिए, जिसकी वजह से लोगों का अच्छे दिल, खूबसूरत आत्मा और पॉजिटिव एनर्जी पर भरोसा बना रहे। कभी भी अच्छा इंसान बनना मत छोड़िए।’ अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘अगर आप यह सोचते हैं कि लोग आपके लिए भी वही करेंगे, जो आप उनके लिए करते हैं, तो अंत में आपको बहुत निराशा होगी।’ माही की इन क्रिप्टिक पोस्ट की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद माही विज भड़क गईं। उन्होंने सोमवार दोपहर को जय भानुशाली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘हां, ये हम हैं, लाइक्स और कमेंट्स के लिए मीडिया किसी भी हद तक गिर सकता है। मेरी स्टोरीज किसी के लिए भी नहीं हैं। इन्हें गंदा बनाना बंद करो, ठीक वैसे ही जैसे तुम्हारी जर्नलिज्म है।’ अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘चलो, लोगों की छाती से बाहर निकलकर मीडिया को पोस्ट करने के लिए कुछ तो मिल रहा है। क्रिप्टिक पोस्ट, हाहाहा। कितने बुरे हाल हैं लोगों के अंडरगार्मेंट्स तक के वीडियो डाल देते हैं।’ 4 जनवरी को की है तलाक की अनाउंसमेंट जय और माही ने 4 जनवरी को ऑफिशियल इंस्टाग्राम से तलाक की अनाउंसमेंट की। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, आज हम जिंदगी के सफर में अलग रास्ते चुन रहे हैं, लेकिन हम एक-दूसरे का साथ देना जारी रखेंगे। शांति, आगे बढ़ना, दयालुता और इंसानियत हमेशा से हमारी सोच का हिस्सा रही है। हमारे बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम अच्छे माता-पिता और अच्छे दोस्त बने रहेंगे। उनके लिए जो सही होगा, वह करने की पूरी कोशिश करेंगे। आगे उन्होंने लिखा, ‘अब हमारे रास्ते अलग हैं, लेकिन इस कहानी में न कोई खलनायक है और न ही इस फैसले से जुड़ी कोई नकारात्मक भावना। किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कृपया यह समझें कि हमने हर हाल में ड्रामा और अशांति से ऊपर शांति और समझदारी को चुना है। हम आगे भी एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, एक-दूसरे का समर्थन करेंगे और जैसे हमेशा रहे हैं, वैसे ही दोस्त बने रहेंगे। आप सभी से आगे बढ़ते हुए सम्मान, प्यार और दयालुता की उम्मीद करते हैं।- मही विज और जय भानुशाली।’ जय और माही की शादी साल 2011 में हुई थी। दोनों ने 2017 में अपने हाउस हेल्प के बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। इसके 2 साल बाद साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *