ICC की लेटेस्ट वनडे बैटर्स रैंकिंग में भारत के विराट कोहली चौथे नंबर पर पहुंच गए। वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर बरकरार हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे केएल राहुल को 2 स्थान का फायदा हुआ। गेंदबाजों में लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव नंबर-6 पर पहुंच गए। चारों को रांची वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा मिला। कोहली ने रांची और रायपुर में शतक लगाया साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को रांची में विराट कोहली ने शतक लगाते हुए 135 रन की पारी खेली थी। इसी पारी ने उन्हें 751 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें से चौथे नंबर पर पहुंचा दिया। रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में कोहली ने सेंचुरी लगा दी। यह उनकी लगातार दूसरी सेंचुरी रही। शुभमन गिल पांचवें नंबर पर खिसके, वे इंजरी के कारण वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। रोहित 783 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं। उन्होंने रांची में 57 रन बनाए थे। रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में रोहित 14 ही रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल दूसरे और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान तीसरे नंबर पर हैं। बॉलर्स में कुलदीप को फायदा ऑलराउंडर्स में अक्षर पटेल को नुकसान
वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारत के अक्षर पटेल को एक स्थान का नुकसान हुआ। वे 10वें नंबर पर पहुंच गए। रवींद्र जडेजा 11वें नंबर पर कायम हैं। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और अफगानिस्तान के ही मोहम्मद नबी टॉप-3 में हैं। टेस्ट टीम रैंकिंग में साउथ अफ्रीका को फायदा
भारत को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराने के बाद साउथ अफ्रीका को टेस्ट टीम रैंकिंग में फायदा हुआ। टीम तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गई। इंग्लैंड तीसरे नंबर पर खिसक गई। ऑस्ट्रेलिया पहले और टीम इंडिया चौथे नंबर पर मौजूद है। यानसन को टेस्ट में फायदा
टेस्ट प्लेयर्स रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन को फायदा हुआ। गेंदबाजों में वे 5 स्थान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गए। भारत के जसप्रीत बुमराह नंबर-1 कायम हैं। यानसन को टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भी फायदा हुआ, वे 4 स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। भारत के ही रवींद्र जडेजा इस रैंकिंग में टॉप पर हैं। ———————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… दूसरे वनडे में विराट कोहली 102 रन बनाकर आउट साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में बुधवार को विराट कोहली ने लगातार दूसरा वनडे शतक लगा दिया। वे 102 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड के साथ 195 रन की पार्टनरशिप की। गायकवाड ने 105 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…
कोहली ICC वनडे बैटर्स रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंचे:रांची में शतक लगाने का फायदा मिला, रोहित टॉप पर; कुलदीप गेंदबाजों में नंबर-6