कार्लसन ने गुस्से में कैमरामैन को धक्का दिया, VIDEO:5 बार के चेस चैंपियन वर्ल्ड रैपिड में रूस के आर्टेमिएव से हारे

FIDE वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप में हार के बाद वर्ल्ड नंबर-1 और 5 बार के चैंपियन मैग्नस कार्लसन गुस्से में दिखे। रूस के व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से मुकाबला हारने के बाद बाहर जाते वक्त उन्होंने कैमरामैन को धक्का दे दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। कतर की राजधानी दोहा में शनिवार को राउंड-7 में कार्लसन ने 15वीं चाल पर बड़ी गलती की, जिसका फायदा उठाकर आर्टेमिएव ने मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ आर्टेमिएव 6.5 अंक लेकर बाकी खिलाड़ियों से एक अंक आगे हो गए। नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन के कैमरामैन को धक्का देने का वीडियो देखें…
हार के बाद हॉल से तेजी से निकले
हार के बाद कार्लसन काफी नाराज दिखे और खेल हॉल से तेजी से बाहर निकल गए। बाहर जाते वक्त एक कैमरेमैन उनके पीछे-पीछे चल रहा था। इसी दौरान गुस्से में कार्लसन ने कैमरामैन को धक्का दे दिया। टूर्नामेंट में कार्लसन की शुरुआत मजबूत रही थी। पहले दिन उन्होंने 5 में से 4.5 अंक जुटाए। हालांकि दूसरे दिन उनका प्रदर्शन डगमगाया। राउंड-6 में उन्होंने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव के खिलाफ ड्रॉ खेला। 8वें राउंड में वापसी की
कार्लसन ने राउंड-8 में आर्मेनिया के शांत सर्गस्यान को हराकर वापसी की। दिन के आखिरी राउंड में उन्होंने अमेरिका के रे रॉबसन के खिलाफ समय के दबाव के बावजूद बेहतर स्थिति बनाई। दो लगातार जीत के साथ कार्लसन 7 अंकों पर पहुंचकर चार खिलाड़ियों के समूह में शामिल हो गए। विमेंस में कोनेरू हम्पी टॉप पर
महिला वर्ग में मौजूदा चैंपियन कोनेरू हम्पी संयुक्त बढ़त बनाए हुए हैं। उन्होंने चीन की झू जिनर के साथ 8 में से 6.5 अंक हासिल किए हैं। भारत की हरिका द्रोणावल्ली समेत 10 खिलाड़ी 6 अंकों से उनके पीछे हैं। ओपन कैटेगरी में भारत के गुकेश बढ़त में
ओपन कैटेगरी में भारत के डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी भी दूसरे दिन के बाद खिताबी दौड़ में बने हुए हैं। महिला वर्ग में रविवार को तीन राउंड और खेले जाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *