करीना के बेटे तैमूर को नहीं पसंद एक्टिंग:एक्ट्रेस बोलीं- उसे लगता मैं विराट और रोहित शर्मा की दोस्त हूं, कहता है उन्हें मैसेज करो

करीना कपूर हाल ही में अपनी ननद और एक्ट्रेस सोहा अली खान के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने पेरेंटिंग के कई पहलुओं पर खुलकर बात की। करीना ने अपने बड़े बेटे तैमूर से जुड़ी जानकारी भी शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया कि तैमूर को एक्टर से ज्यादा क्रिकेटर पसंद है। तैमूर विराट कोहली और रोहित शर्मा का बड़ा फैन है। करीना ने पॉडकास्ट में कहा कि तैमूर अभी चीजों को एक्सप्लोर कर रहा है, लेकिन उसने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसे एक्टिंग में मजा नहीं आता है। उन्होंने कहा, ‘टिम को ड्रामा या एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। हर बार जब उसे स्कूल में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज चुननी होती, तो मैं लिस्ट पढ़कर और उससे पूछती हूं कि क्या तुम इस साल ड्रामा करना चाहते हो? वो नहीं कहता है। मैं जब वजह पूछती तो वो कहता, नहीं, मुझे इसमें मजा नहीं आता इसलिए मैंने उसे इसमें आगे नहीं बढ़ाया।’ करीना ने आगे बताया कि तैमूर को खिलाड़ियों के प्रति ज्यादा आकर्षण है। इसके अलावा वो कुकिंग क्लास ज्वाइन करना चाहता है क्योंकि सैफ को खाना बनाना पसंद है। वह असल में बाकी एक्टर से कभी नहीं मिला। वो पूछते रहता है, ‘क्या आप रोहित शर्मा और विराट कोहली के दोस्त हो? क्या आप विराट को मैसेज भेजकर उनका बैट मांग सकती हो? क्या आपके पास लियोनेल मेसी का नंबर है?’ और इन सारे सवालों के जवाब में मैं कहती हूं कि नहीं, मेरे पास उनका नंबर नहीं हैं। उसे एक्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिर वो पूछेगा, ‘क्या मैं यह सवाल विराट से पूछ सकता हूं?’ और मैं कहती हूं, ‘नहीं, मैं उसे नहीं जानती। आप उन्हें सिर्फ मैसेज नहीं कर सकते!’ करीना और सैफ ने कुछ साल तक डेट करने के बाद 2012 में शादी कर ली थी। कपल ने शादी के चार साल बाद दिसंबर 2016 में अपने बड़े बेटे तैमूर को जन्म दिया था। तैमूर जन्म के बाद से ही पैपराजी और मीडिया के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं। वो पैपराजी के लिए फेवरेट स्टार किड हैं। पैपराजी उनके हर मूवमेंट को कैप्चर करती और वो आए दिन वायरल होते रहे हैं। वहीं, कपल ने साल 2021 की फरवरी में अपने छोटे बेटे, जहांगीर अली खान का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *