एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट राजीव अदातिया और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरी के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग हो गई, जिसके बाद राजीव ने ओरी को बेवकूफ तक कह दिया। दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब ओरी ने एक यूट्यूब व्लॉग में फाल्गुनी पाठक और लता मंगेशकर के नाम का मजाक उड़ाया था। ओरी फाल्गुनी पाठक के एक कॉन्सर्ट में गए थे और वहां कहा था, “फाल्गुनी पीकॉक स्टेज पर गा रही हैं।” वहीं, उन्होंने लता मंगेशकर को “लता मंगेश्वरी” कह डाला था। राजीव अदातिया का ओरी को जवाब इसके बाद राजीव अदातिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए ओरी के कमेंट पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर और फाल्गुनी पाठक जैसे लीजेंड्स का मजाक उड़ाना बेहद अपमानजनक और असंवेदनशील है। राजीव बोले, “लता जी मेरे लिए परिवार जैसी थीं, उन्होंने मुझे बेटे की तरह माना। उन्हें ‘लता मंगेश्वरी’ कहना या फाल्गुनी पाठक को ‘फाल्गुनी पीकॉक’ कहना मजाक नहीं, बेहद शर्मनाक है।” उन्होंने आगे कहा कि लता मंगेशकर भारत रत्न थीं और देश की शान हैं। उन्होंने भारतीय गायकों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों तक रास्ता बनाया। राजीव ने कहा, “लोगों को यह समझना चाहिए कि इन लीजेंड्स ने अपने जीवन में कितनी मेहनत और संघर्ष किया है।” इसके बाद ओरी ने राजीव की शक्ल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। ओरी ने कहा, “यह आदमी ऐसा दिखता है जैसे उसने 5 ओरी खा लिए और फिर चेहरे पर सस्ती फाउंडेशन और फेक टैन लगा ली।” इसके बाद राजीव ने ओरी को जवाब देते हुए कहा, “इस बेवकूफ को जवाब नहीं देना चाहता था, लेकिन लगता है उसे रियलिटी चेक की जरूरत है। सबसे पहले, ओरी, मुझे तुम्हारे लिए अफसोस है! तुम्हारी जिंदगी में क्या हासिल किया है, बस लोगों के सीने पर हाथ रखकर फोटो लेना? मेहनत का मतलब जानते हो? तुम तो सिर्फ बकवास बोलने के लिए अवॉर्ड जीतते हो! तुम कई लोगों की मानसिक स्तर तक भी नहीं पहुंचते।” राजीव ने आगे कहा कि ओरी खुद को “फैशनेबल और कूल” समझता है अपने फोन केस और शेव किए सीने के साथ। लेकिन राजीव ने उसे सलाह दी कि खुद को इतना महत्व देना बंद करे और कभी किसी लीजेंड का नाम मजाक में न ले। राजीव ने यह भी कहा, “माफी मांगने की बजाय, तुम मुझ पर हमला कर रहे हो। नहीं, जाओ और अपने मिनियंस के साथ और फोटो खींचो! बड़ा बनो और अपनी उम्र के हिसाब से व्यवहार करो! वैसे फाउंडेशन चार्लोट टिलबरी का है।”
ओरी पर भड़के राजीव अदातिया:बोले- इस बेवकूफ को रियलिटी चेक की जरूरत है; ओरी ने उड़ाया था लता मंगेशकर-फाल्गुनी पाठक का मजाक