आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साई बाबा के 100 वीं जन्म शताब्दी मनाई गई। इसमें राजनीतिक हस्तियों के अलावा कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया। इस शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू मौजूद रहे। साथ ही क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन में समारोह का हिस्सा बनीं। समारोह में ऐश्वर्या ने धर्म, जाति और प्यार पर दिए अपने स्पीच से सबका दिल जीत लिया है। इसके अलावा इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पीएम मोदी के पैर छूते नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या के इस जेस्चर की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। फैंस पैर छूने वाले वीडियो को शेयर कर ऐश्वर्या की तारीफ में पोस्ट लिख रहे हैं। पुट्टपर्थी में आयोजित भव्य समारोह में ऑडियंस को संबोधित करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा- ‘जैसा कि हम श्री सत्य साई बाबा के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, हम सभी उनके दिव्य संदेश के प्रति खुद को पुनः समर्पित करें। सबसे प्रेम करो, सबकी सेवा करो। जाति एक ही है, मानवता की जाति। धर्म एक ही है, प्रेम का धर्म। भाषा एक ही है, हृदय की भाषा, और ईश्वर एक ही है, और वह सर्वव्यापी है। साई राम। जय हिंद।’ अपने संबोधन में एक्ट्रेस ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा- ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आज यहां हमारे साथ उपस्थित होने और इस विशेष अवसर का सम्मान करने के लिए हार्दिक धन्यवाद देती हूं। मैं आज उनके प्रेरणादायक बातें सुनने के लिए उत्सुक हूं। मोदी जी की उपस्थिति इस शताब्दी समारोह में हमें श्री सत्य साई बाबा के उपदेशों की याद दिलाती है। स्वामी जी ने कहा था कि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है। स्वामी जी हमेशा एक सार्थक,उद्देश्यपूर्ण और आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए कहते थे। उन्होंने अनुशासन, समर्पण, भक्ति, दृढ़ संकल्प और विवेक जैसी पांच बातों को महत्व देने की बात कही थी।’ बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन सत्य साई बाल विकास कार्यक्रम की छात्रा रहीं हैं। उन्होंने कई बार बाबा से अपने जुड़ाव के बारे में बताया है और बचपन से ही उनकी भक्त रही हैं।
ऐश्वर्या राय ने PM मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया:सत्य साई बाबा की जन्म शताब्दी में शामिल हुईं, मानवता को बताया सबसे बड़ी जाति