एशेज-सिडनी टेस्ट के पहले दिन 45 ओवर का ही खेल:स्टंप्स तक इंग्लैंड 211/3; रूट-ब्रुक के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का पांचवां यानी अंतिम टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण सिर्फ 45 ओवर का खेल हो सका। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं। जो रूट (72) और हैरी ब्रुक (78) नाबाद लौटे। दोनों के बीच नाबाद 154 रन की साझेदारी हो चुकी है। दूसरे दिन का खेल सोमवार को सुबह भारतीय समयनुसार 4:30 बजे से शुरू होगा। रूट और ब्रूक के अर्धशतक
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जोकि सही भी साबित हो रहा है। इंग्लैंड के शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिर गए थे। 57 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 211 रन रहा। रूट और ब्रूक दोनों अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे। इससे पहले, बेन डकेट 27, जैक क्रॉली 16 और जैकब बेथेल 10 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड को 1-1 विकेट मिला। सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड। इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग। ———————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… टी-20 वर्ल्डकप, बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में हो सकते हैं:ICC को चिट्ठी लिख सकता है BCB बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत में होने वाले अपने मैचों को श्रीलंका में कराने की मांग कर सकता है। इसके लिए बोर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लेटर लिखने की तैयारी में है। यह फैसला बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *