ईडन गार्डन्स में 13 साल बाद हारा भारत:पहली बार घर में 125 रन चेज नहीं कर सका, सिराज के इस साल 41 विकेट; रिकॉर्ड्स

भारतीय टीम रविवार को साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट मैच हार गई। वह 124 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी। ऐसा पहली बार हुआ जब भारत अपने घर पर 125 रन से कम का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका। यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 13 साल में भारत की पहली हार है। टेम्बा बावुमा बतौर कप्तान टेस्ट में अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं। उनकी टीम ने भारत को 93 रन पर ऑलआउट करके ईडन गार्डन्स स्टेडियम का लोएस्ट स्कोर डिफेंड किया। वहीं भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज के नाम इस साल 41 विकेट हो गए हैं। पढ़िए भारत Vs साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट के टॉप-12 रिकॉर्ड्स… 1. भारत में पहली बार 125 से कम का टारगेट चेज नहीं कर सकी टीम इंडिया ​​​
भारत में पहली बार 125 रन या उससे कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया हार गई। ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका ने 124 रन के टारगेट को डिफेंड कर लिया। भारत 2024 में वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 147 रन नहीं बना सका था। ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार ही हुआ। 1997 ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 120 रन का टारगेट चेज नहीं कर पाया था। 2. भारत घर में 15 साल बाद साउथ अफ्रीका से हारा
भारत अपने घर पर 15 साल बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट मैच हार गया। टीम को पिछली हार 2010 नागपुर में मिली थी। 3. ईडन गार्डन्स में 13 साल बाद हारा भारत
ईडन गार्डन्स में 13 साल बाद भारत को किसी टेस्ट में हार मिली। टीम को आखिरी बार इंग्लैंड ने 2012 में 7 विकेट से हराया था। 4. साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में लोएस्ट स्कोर डिफेंड किया
साउथ अफ्रीका ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम का सबसे कम टोटल डिफेंड कर लिया। टीम ने 124 रन के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय टीम को 93 रन पर समेट दिया। इससे पहले 1972 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 192 रन बचाए थे। यह भारत में ओवरऑल दूसरा सबसे छोटा टारगेट बचाया गया है। इससे पहले वानखेड़े 2004 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन डिफेंड किए थे। 5. बावुमा का टेस्ट में अजेय रिकॉर्ड कायम
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का अजेय रिकॉर्ड कायम है। उनकी कप्तानी में टीम अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। बावुमा ने अपनी कप्तानी के 11 मैच में 10 जीते हैं। एक मैच ड्रॉ रहा है। 6. सिराज 2025 में हाईएस्ट विकेट टेकर बनने से मात्र एक विकेट दूर
मोहम्मद सिराज इस साल का टॉप विकेटटेकर बनने से एक विकेट दूर हैं। उन्होंने कोलकाता टेस्ट में कुल 4 विकेट चटकाए। सिराज के नाम अब 9 मैच में 41 विकेट हो गए हैं। टॉप पर जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी हैं। उनके नाम 10 टेस्ट में 42 विकेट हैं। 7. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टॉप-4 भारतीय बैटर्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के टॉप-5 रन स्कोरर में 4 बल्लेबाज भारत के हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल के नाम हैं। उन्होंने 8 मैच में 950 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर 768 रन के साथ केएल राहुल बने हुए हैं। 8. केशव महाराज दोनों पारी में शून्य पर आउट
​​​​​टेस्ट में भारत के खिलाफ भारत में साउथ अफ्रीका से दोनों पारी में शून्य होने वाले बैटर में केशव महाराज का नाम जुड़ गया है। कोलकाता में केशव खाता तक नहीं खोल सके। हर्शेल गिब्स 2006 में दोनों पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे। 9. पंत टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर
​​​​​​ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। पंत के 48 मैच में अब 92 सिक्स हो गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ा। सहवाग ने 103 मैच में 90 सिक्स लगाए थे। 10. जडेजा 4000 रन और 300 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट में 4000 रन और 300 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने। उनसे पहले कपिल देव यह कारनामा कर चुके हैं। ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में जडेजा चौथे प्लेयर बने। पहले नंबर पर इंग्लैंड के इयान बॉथम हैं। उन्होंने 5200 रन बनाने के साथ 383 विकेट लिए हैं। जडेजा ने भारत में अपने 250 विकेट भी पूरे किए। 11. भारत में तीसरा मैच जिसकी पहली इनिंग में दोनों टीमें फिफ्टी नहीं लगा सकी
भारत में बिना किसी फिफ्टी के पहली दोनों टीम इनिंग खत्म हो जाना तीसरी बार ही हुआ। इससे पहले 1987 दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें बिना किसी फिफ्टी के ऑलआउट हो गई थीं। 12. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 16वीं बार 5 विकेट लिए
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 16वीं बार 5-विकेट हॉल लिया। उन्होंने यह कारनामा 51वें टेस्ट में किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 5-विकेट हॉल रविचंद्रन अश्विन ने नाम हैं। उन्होंने 106 टेस्ट में 37 बार 5 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथी बार एक पारी में पांच विकेट लिए। इस लिस्ट के टॉप पर भी रविचंद्रन अश्विन हैं। उन्होंने यह कारनामा पांच बार किया है। ———————-
मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़े…
भारत घर में 15 साल बाद साउथ अफ्रीका से हारा भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 30 रन की हार झेलनी पड़ी है। टीम 15 साल बाद अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई मैच हारी है। पिछली हार 2010 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में नागपुर में मिली थी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *