इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर प्रशांत तमांग का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 43 साल के थे। सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग काे दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रशांत टीवी शो इंडियन आइडल सीजन 3 जीतकर मशहूर हुए थे। वह वेब सीरीज पाताललोक के दूसरे पार्ट में भी नजर आए थे। प्रशांत इसके अलावा सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में भी नजर आने वाले हैं, जो 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म गोरखा पल्टन से एक्टिंग की शुरुआत की थी इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत तमांग ने अपना पहला एल्बम धन्यवाद रिलीज किया था। उन्होंने विदेशों में भी कई लाइव शो किए। प्रशांत सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर भी थे। साल 2010 में उन्होंने नेपाली फिल्म गोरखा पल्टन से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद वह अंगालो यो माया को, किन माया मा, निशानी और लाडैन जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे। प्रशांत को कोई भी गंभीर बीमारी नहीं थी
द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, निधन से पहले प्रशांत को कोई भी गंभीर बीमारी नहीं थी। बताया गया कि उनकी मौत की जानकारी सबसे पहले उनकी सास को मिली। इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल में उनके दोस्त अमित पॉल को बताया। अमित ने फिर सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की। अमित ने पोस्ट में लिखा कि यह सब कितना गलत लग रहा है। दुनिया अब पहले जैसी नहीं रहेगी। वह अभी भी इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि उनका दोस्त उन्हें छोड़कर चला गया है। प्रशांत को रिकॉर्ड वोट मिले थे
इंडियन आइडल का तीसरा सीजन साल 2007 में हुआ था। प्रशांत इस सीजन के विनर बने थे, जबकि मेघालय के अमित पॉल फर्स्ट रनर-अप रहे थे। प्रशांत को ग्रैंड फिनाले में रिकॉर्ड 700 लाख (70 मिलियन) से अधिक वोट मिले थे, जो उस समय के हिसाब से एक बड़ी उपलब्धि थी।
इंडियन आइडल-3 के विनर प्रशांत तमांग का निधन:हार्ट अटैक आया, पाताललोक सीरीज में दिखे थे, सलमान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में काम किया