अर्जुन एरिगैसी चेस वर्ल्ड कप से बाहर:कैंडिडेट्स खेलने का सपना टूटा; टाई ब्रेक में चीन के वेई यी ने हराया

भारतीय ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगेसी गोवा के पणजी में चल रहे चेस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ कैंडिडेट्स टूर्नामेंट खेलने का उनका सपना टूट गया है। अर्जुन को बुधवार को चीन के वेई यी ने टाई ब्रेक में हराया। इसका पहला गेम ड्रॉ रहा था। उसके बाद चीनी खिलाड़ी ने दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। एक दिन पहले मंगलवार को अर्जुन ने चीन के वेई यी के खिलाफ राउंड-6 के दोनों मुकाबले ड्रॉ कराए थे। पहली बाजी में आसान ड्रॉ खेलने के बाद एरिगेसी को वेई यी ने दूसरी बाजी में काले मोहरो से खेलते हुए परेशान किया। हालांकि, अर्जुन की 32वीं चाल के बाद दोनों खिलाड़ी बाजी को ड्रॉ कराने को राजी हो गए थे। एलेक्जेंडर को याकुबोएव दूसरे गेम में हराया
एलेक्जेंडर डोनचेंको के अभियान पर विराम लग गया। जब उन्हें उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याकुबोएव ने दूसरी बाजी ड्रॉ खेलकर मुकाबला 1.5-0.5 से जीत लिया। नोदिरब्रेक ने पहली बाजी जीती थी। उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव और मैक्सिको के जोस एडवर्डो मार्टिनेज अल्केंटरा तथा अमेरिका के सैम शेंकलेंड और रूस के आंद्रे एसिपेंको के बीच भी दूसरी बाजियां ड्रॉ रहीं, जिससे इन मैचों का फैसला भी टाईब्रेकर में होना है। हरिकृष्णा, डी गुकेश और विदित गुजराती बाहर
भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा टाई ब्रेक में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पांचवें राउंड में मैक्सिको के जोसे मार्टिनेज अलकांतारा ने हराया था। हरिकृष्णा के अलावा, वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश, विदित गुजराती और आर प्रज्ञानानंदा शुरुआती राउंड में बाहर हो चुके हैं। मार्टिनेज के पास कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने का मौका
इस नॉकआउट टूर्नामेंट में मार्टिनेज को यह तीसरी बड़ी जीत है। अब अगर वे टॉप-3 में जगह बनाते हैं, तो अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट के टॉप-3 खिलाड़ियों को FIDE कैंडिडेट्स का टिकट मिलेगा, जोकि अगले साल 28 मार्च से 16 अप्रैल के बीच साइप्रस में खेला जाएगा। ——————————————— चेस वर्ल्ड कप की यह खबर भी पढ़िए… भारत के डी गुकेश FIDE चेस वर्ल्ड कप से बाहर; 2 साल बाद घर में खेल रहे थे वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश गोवा में चल रहे फीडे चेस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वे पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद पहली बार घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे थे। 19 साल के गुकेश जर्मनी के ग्रैंड मास्टर फ्रेडरिक स्वान ने 0.5-1.5 से हराया। मैच हारने के बाद गुकेश ने स्वान से हाथ मिलाया और उठकर चले गए। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *