अदनान सामी हाल ही में अपनी बेटी मेदिना और पत्नी रोया के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। वे ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस में दिखे, साथ ही उन्होंने काला चश्मा भी पहना था। हालांकि उनके शानदार लुक के बीच फैंस का ध्यान एक बार फिर उनके वजन पर गया। कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए कहा कि अदनान का वजन फिर से बढ़ गया है। कुछ यूजर्स ने कहा कि “वे फिर से मोटे हो गए हैं,” तो कुछ ने कमेंट किया कि क्या उन्होंने फिर से डाइटिंग छोड़ दी है। एक यूजर ने कहा, “क्या फायदा पतले होने का, जब फिर से मोटा ही होना है।” कुछ ने उन्हें ऋषि कपूर से भी तुलना की। पहले अदनान लगभग 230 किलो के थे, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत से अपना वजन कम किया था, जिससे फैंस चौंक गए थे। एयरपोर्ट पर वह और उनका परिवार पपराजी के कैमरों के सामने पोज देते हुए दिखे। उनकी बेटी मेदिना की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया। अदनान सामी की बीवी रोया फरयाबी भी इस दौरान बेहद स्टाइलिश लगीं, उन्होंने ब्लैक टीशर्ट, जींस और जैकेट पहने हुए था। फैंस की प्रतिक्रियाओं में कुछ ने कहा कि अदनान फिर से अच्छे लग रहे हैं और उनकी सेहत बेहतर दिख रही है। इस बार का लुक उनके फैंस को मिला-जुला लग रहा है, लेकिन सब उनकी हिम्मत और मेहनत की सराहना कर रहे हैं। अदनान सामी की लाइफ में इन बदलावों और फैमिली के साथ उनके खास पलों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जो फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है कि अदनान परिवार के साथ खुश और स्वस्थ है। बता दें कि अदनान सामी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, मगर उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर खूब मेहनत की है। उनका ये नया एवरेज लुक फैंस के दिलों में उनकी जगह फिर से मजबूत कर रहा है।
अदनान सामी का बढ़ा वजन देख फैंस चौंके:मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी-बेटी संग नजर आए, कभी 230 किलो वजन घटाकर किया था सबको हैरान