अक्षय कुमार की भांजी ने करण जौहर को मारा ताना!:डायरेक्टर ने सिमर भाटिया को बताया खूबसूरत, एक्ट्रेस ने पूछा- धर्मा की फिल्म क्यों नहीं दी?

अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म ‘इक्कीस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का फाइनल ट्रेलर 19 दिसंबर को रिलीज किया गया है। फिल्ममेकर करण जौहर को फिल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। फिर लीड अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की खूब तारीफ भी की। लेकिन करण की तारीफ पर अक्षय की भांजी ने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसकी अब चर्चा हो रही है। दरअसल, करण जौहर ने इक्कीस का फाइनल ट्रेलर शेयर कर लिखा- ‘सॉलिड, शुभकामनाएं एग्गी (अगस्त्य)।’ फिर उन्होंने सिमर भाटिया का बॉलीवुड में स्वागत करते हुए लिखा- ‘फिल्मों में आपका स्वागत है सिमर भाटिया। आप बहुत खूबसूरत हैं।’ करण की पोस्ट के लिए सिमर ने पहले तो उनका शुक्रिया अदा किया। फिर मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए लिखा- शुक्रिया सर। फिर मुझे धर्मा की पिक्चर क्यों नहीं दिया?’ करण ने तुरंत उनकी स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए जवाब दिया- ‘हाहा! ये तुम्हारे लिए सबसे बेहतरीन लॉन्च है डार्लिंग। ये बहुत अच्छा लग रहा है! इसे देखने के लिए और निश्चित रूप से तुम्हारी पहली परफॉर्मेंस देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ सिमर ने फिर अपनी इंस्टा स्टोरी में जवाब में देते हुए लिखा- ‘ये सब तो बस हंसी-मजाक के लिए था सर, आपकी पोस्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे सच में लगता है कि यह मेरे साथ हुई सबसे अच्छी चीज है।’ सिमर की यह हाजिर जवाबी अब खूब सुर्खियां बटोर रही है। बता दें कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता-सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है। इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, इक्कीस में दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अरुण के पिता के रूप में नजर आएंगे। ये उनकी आखिरी फिल्म होगी। पहले ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *