अंडर-19 वर्ल्ड कप में वैभव सूर्यवंशी 2 रन पर आउट:USA ने 108 रन का टारगेट दिया; भारत से हेनिल पटेल को 5 विकेट

अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला जा रहा है। गुरुवार को इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए USA की टीम बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में 35.2 ओवर में 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अमेरिका की ओर से नीतीश सुदिनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हेनिल पटेल ने 5 विकेट झटके, जबकि वैभव सूर्यवंशी, दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंबरीश और खिलन पटेल को 1-1 सफलता मिली। 108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका लगा। वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अमेरिका के पेसर ऋत्विक अप्पीदी ने बोल्ड किया। इसके बाद भारत ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए। कप्तान आयुष म्हात्रे 15 रन और वेदांत त्रिवेदी 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हालांकि, बारिश के कारण फिलहाल खेल रोक दिया गया है। अमेरिका की शुरुआत खराब रही
अमेरिका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 39 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए। अमरिंदर गिल 1, साहिल गर्ग 16, उत्कर्ष श्रीवास्तव 0, अर्जुन महेश 16 और अमोघ अरेपल्ली 3 रन बनाकर आउट हुए। वार्म-अप मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया था
भारत और अमेरिका के अलावा ग्रुप बी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली टीम में वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा जैसे उभरते खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने साउथ अफ्रीका का 3-0 से क्लीन स्वीप करके पहुंची है। हालांकि, उसे इंग्लैंड से वॉर्मअप मैच में हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल। अमेरिका: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), ऋत्विक अप्पीदी, अदनीत झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, शिव शनि, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी। भारत के नाम 5 U-19 वर्ल्ड कप खिताब
भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। टीम अब तक पांच बार (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) यह खिताब जीत चुकी है, जबकि 2006, 2016, 2020 और 2024 में टीम उपविजेता भी रही। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2024 के फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल चार बार चैंपियन बन चुका है। इसके अलावा पाकिस्तान ने दो बार, जबकि वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड एक-एक बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *